30 साल के एक्टर का कैंसर से निधन, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा था- मेरे लिए दुआ करना

Published : Jul 03, 2022, 11:18 AM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 01:41 PM IST
30 साल के एक्टर का कैंसर से निधन, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखा था- मेरे लिए दुआ करना

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर दास ने टीवी पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। उनकी पिछली रिलीज फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. असमिया एक्टर, मॉडल और डांसर किशोर दास (Kishore Das)  का निधन हो गया है। वे 30 साल के थे और लंबे समय से चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे। किशोर दास की फैमिली के करीबी दोस्त ने बताया है कि निधन के समय उनकी मां उनके साथ अस्पताल में थी।

मुंबई से चेन्नई तक इलाज कराया

किशोर दास असम के पलासबरी के रहने वाले थे और करीब एक साल पहले उन्हें कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था। बताया जाता है कि पहले वे इसके इलाज के लिए मुंबई गए थे। इसके बाद वे चेन्नई गए, जहां अंतिम सांस तक उनका ट्रीटमेंट चला। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ समय तक उन्होंने गुवाहाटी में भी अपना इलाज कराया था। सिंगर 'जुबीन गर्ग' ने ट्रीटमेंट के दौरान उनकी काफी मदद की थी।

कैंसर के बीच कोरोना हुआ और बच नहीं सके

ख़बरों के मुताबिक़, किशोर दास कैंसर से तो जूझ ही रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले वे कोविड की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते उनकी सेहत और बिगड़ गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका। सोशल मीडिया पर किशोर दास की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर किशोर ने लगभग 2 महीने पहले 7 मई को सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपनी हालत के बारे में बताया था।

किशोर ने लिखा था- दुआ करो

किशोर ने अस्पताल से शेयर की गई अपनी फोटो के साथ लिखा था, " जो आपको मारता नहीं, वह आपको और मजबूत बना सकता है। यह कीमोथरेपी का मेरा चौथा साइकल है। आपको लगता है कि यह आसानी से हो जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होता। इस दौरान मुझे थकान, जी मचलाना, चक्कर आना, शरीर में कमजोरी, उल्टी जैसे कई साइड इफ़ेक्ट होते हैं। मैं डॉक्टर से पूछे बिना दूसरी दवा भी नहीं ले सकता। आप जानते हैं कि चौथे चरण का कोलन कैंसर डिटेक्ट होने और कीमोथैरिपी के बाद सबकुछ पहले जैसा नहीं रहता। मुझे बेहतर की उम्मीद है। साथ ही यह आशा भी कर रहा हूं कि लगातार ट्रीटमेंट के बाद ट्यूमर काफी कम हो गया होगा। कृपया मेरे लिए दुआ करें।"

अभी भी सिनेम्माघरों में चल रही आखिरी फिल्म

किशोर दास को पिछली बार समीर बुरागोहीन के निर्देशन में बनी फिल्म 'दादा तुमी दुस्तो बोर' में देखा गया था, जो 24 को रिलीज हुई थी और अब भी सिनेमाघरों में चल रही है। टीवी पर उन्हें 'नादेखा फागुन' में उनके किरदार के लिए जाना जाता था। किशोर को कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया था। उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया था।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 से विक्रम तक 6 महीने में आईं साउथ की ये 13 सुपरहिट फ़िल्में, कमाई में बॉलीवुड को दी करारी मात

अगर शाहरुख़ खान करते 'KGF' तो क्या होता फिल्म का हाल? राइटर ने किया बड़ा दावा

कपिल शर्मा का शो छोड़कर क्यों चली गई थीं 'पिंकी बुआ', उपासना सिंह ने आखिर बता ही दी असली वजह

सुष्मिता सेन के 11 'बॉयफ्रेंड': कभी 16 साल बड़े बिजनेसमैन तो कभी 15 साल छोटे मॉडल से रहा रिश्ता

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस