
बेंगलुरू। कन्नड़ के दिवंगत एक्टर चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi Sarja) की पत्नी मेघना राज (Meghna Raj) कोरोना संक्रमित हो गई हैं। मेघना ने सोशल मीडिया पर अपने और नवजात बेटे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा और वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके साथ ही उनके पैरेंट्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मेघना ने कहा कि जो भी हमारे संपर्क में आए हों, उनके लिए यह जानकारी है कि वो भी अपना टेस्ट करा लें।
मेघना ने लिखा- चिरु (चिरंजीवी) के फैन और दोस्त घबराएं नहीं। हमारा इलाज चल रहा है और हम ठीक हो रहे हैं। जूनियर भी ठीक है और उसने मुझे पल-पल बिजी रखा है। एक फैमिली के तौर पर हम ये जंग लड़ रहे हैं और जीतकर आएंगे। मेघना की पोस्ट पर उनके शुभचिंतकों ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए कमेंट्स किए हैं।
बता दें कि चिरंजीवी के बेटे का नामकरण कुछ महीने पहले उनके पेरेंट्स के घर हुआ था। मेघना ने इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। चिरंजीवी की मौत पर मेघना ने कहा था कि चिरु की मौत के बाद मुझे ऐसा लगा कि मेरे जीवन की नींव ढह गई है। चिरु के जाने के बाद मुझे बेहद अहम सीख मिली कि वर्तमान की खुशियों का लुत्फ उठाना चाहिए, क्योंकि कोई नहीं जानता कि कल क्या होने वाला है।
बता दें कि कन्नड़ एक्टर चिंरजीवी सरजा की 4 महीने पहले 7 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 39 साल के चिरंजीवी की मौत के वक्त उनकी पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट थीं। मेघना ने 21 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है। चिरंजीवी के भाई ध्रुव सरजा ने भतीजे की खातिर चांदी का एक पालना खरीदा था। इस चांदी के पालने की कीमत करीब 10 लाख रुपए थी।