महेश बाबू के 59 साल के भाई का लिपलॉक VIDEO VIRAL, चौथी शादी की ख़बरों के बीच भड़की तीसरी पत्नी

Published : Jan 07, 2023, 04:06 PM IST
महेश बाबू के 59 साल के भाई का लिपलॉक VIDEO VIRAL, चौथी शादी की ख़बरों के बीच भड़की तीसरी पत्नी

सार

नरेश बाबू ने सोशल मीडिया पर एक Kissing वीडियो शेयर कर सनसनी फैला दी है। चर्चा यह भी है कि यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म  'Malli Pelli' के प्रमोशन का एक हिस्सा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बाबू नरेश बाबू (Naresh Babu) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश (Pavitra Lokesh) के साथ लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो में अभिनेता की तीसरी पत्नी ने राम्या रघुपति (Ramya Raghupathy) ने कड़ा रिएक्शन दिया है। इसकी बड़ी वजह वह चर्चा भी है, जिसमें कहा जा रहा है कि नरेश बाबू पवित्रा के साथ चौथी शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, राम्या का कहना है कि वे उन्हें ऐसा नहीं करने देंगी, क्योंकि अभी तक उनका उनसे तलाक नहीं हुआ है।

वीडियो में क्या है?

31 दिसंबर 2022 की रात को यह वीडियो 59 साल के नरेश बाबू ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसमें वे और उनकी कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश एक कमरे में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में लिखा है, "हमारी दुनिया में स्वागत है।" इसके बाद नरेश बाबू को केक काटते दिखाया गया है। अगले ही शॉट में नरेश और पवित्रा एक-दूसरे को केक खिला रहे हैं। फिर वे हाथ में ड्रिंक के गिलास पकड़े हुए एक खिड़की के पास दिखाई देते हैं और एक-दूसरे को Kiss करते हैं। खिड़की के बाहर आसमान में आतिशबाजी हो रही है और बैकग्राउंड में धीमा रोमांटिक म्यूजिक बज रहा है। नरेश और पवित्रा के लिपलॉक के बाद हैप्पी न्यू ईयर 2023 फ्लैश होता है और सबसे अंत में लिखा है, "जल्दी ही शादी कर रहे हैं...पवित्रा नरेश।"

पत्नी की भड़ास

वीडियो वायरल होने के बाद राम्या रघुपति ने एक बातचीत के दौरान साफ़तौर पर कहा कि वे नरेश की चौथी शादी नहीं होने देंगी। उन्होंने नरेश बाबू पर भड़कते हुए पूछा है कि वो इतने नीचे कैसे गिर सकते हैं? उन्होंने कहा कि नरेश चौथी शादी कर सकते हैं, लेकिन वे उन्हें ऐसा नहीं करने देंगी, क्योंकि अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है। राम्या ने यह भी कहा कि वे पहले ही तीन शादियां कर चुके हैं और हर शादी से उनका एक बच्चा है।

विवादों से भरी लाइफ

नरेश बाबू की जिंदगी विवादों से भरी हुई है। वे तीन शादियां कर चुके हैं और कुछ उलझनों के चलते तीनों बार उनका सेपरेशन हो गया। वहीं, चर्चा यह भी है कि उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश  2007 में सुचेंद्र प्रसाद नाम के शख्स से शादी कर चुकी हैं, जिनसे 2018 में उनका सेपरेशन हुआ। हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है। वहीं, नरेश का भी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से तलाक नहीं हुआ है। जुलाई 2022 में नरेश और पवित्रा को राम्या ने मैसूर के एक होटल में पकड़ लिया था। तब राम्या ने नरेश पर चप्पल से हमला किया था। दोनों का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

नरेश-महेश का रिश्ता

नरेश बाबू और महेश बाबू सौतेले भाई हैं। नरेश दिवंगत एक्ट्रेस विजया निर्मला और उनके पहले पति के बेटे हैं। बाद में विजया ने महेश बाबू के पिता अभिनेता कृष्णा से दूसरी शादी की। नरेश बाबू की दो अन्य शादियों की बात करें तो उनकी पहली शादी डांस मास्टर श्रीनू की बेटी संग और दूसरी शादीरेखा शास्त्री से बताई जाती है।

और पढ़ें...

8 PHOTOS: 40 साल की मोनालिसा मां बनने को तैयार, बोलीं- मेरी मां और सास का बहुत दबाव है

7 PHOTOS: लैदर पेंट में असहज हुईं श्वेता तिवारी की 22 साल बेटी पलक, बार-बार करती रहीं एडजस्ट

34 साल बाद आ रही अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की 'तेज़ाब' रीमेक, लीड रोल निभाएंगे ये 2 फ्लॉप एक्टर!

22 साल पहले साउथ के इस सुपरस्टार ने फैन से की थी शादी, अब ऐसा क्या हुआ कि लेने जा रहे तलाक?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?