Kottayam Pradeep Death: मलयालम एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, 61 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद बुरी खबर सामने आ रही है। फरवरी के महीने में मनोरंजन जगत से जुड़े कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कहा। अब खबर है कि मलयालम एक्टर कोट्टायम प्रदीप भी दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि प्रदीप का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। वे 61 साल के थे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2022 2:44 AM IST

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद बुरी खबर सामने आ रही है। फरवरी के महीने में मनोरंजन जगत से जुड़े कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कहा। पहले लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर  (Lata Mangeshkar) का निधन हुआ। इसके बाद खबर आई कि बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी (Sandhya Mukherjee) नहीं रही। फिर बुधवार को जानेमाने म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी  (Bappi Lahiri) का निधन हो गया। अब खबर है कि मलयालम एक्टर कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) भी दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि प्रदीप का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। वे 61 साल के थे। यूं तो उनका नाम प्रदीप केआर था लेकिन वे कोट्टायम प्रदीप नाम से फेमस थे। उनका निधन गुरुवार को सुबह हुआ। वे अपने पीछे पत्नी माया और दो बच्चों को छोड़ गए है। 


2001 में किया था एक्टिंग में डेब्यू
आपको बता दें कि कोट्टायम प्रदीप (Kottayam Pradeep) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी, तब उनकी उम्र 40 साल थी। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कॉमेडी किरदार ही निभाए। उन्होंने अब तक करीब 70 फिल्मों में काम किया था। उनको सबसे पहला ब्रेक फिल्म Ee Nadu Enale Vare में मिला था। इसके डायरेक्टर आईवी सासी है। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के रोल भी प्ले किए, जिनके पास फिल्मों में करने को कुछ नहीं होता था। न डायलॉग बोलते मिलते थे और न ही क्रेडिट मिलता था। 


इन फिल्मों में किया काम
वे राजमानिक्यम और 2 हरिहर नगर सहित कई फिल्मों में दिखाई दिए। उनकी बेहतरीन रोल आदु ओरु भीगारा जीव आनु, ओरु वडक्कन सेल्फी, लाइफ ऑफ जोसुट्टी, कुंजिरमायणम, वेलकम टू सेंट्रल जेल, अमर अकबर एंटनी आदि में नजर आया। प्रदीप ने फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता था। 


इन्होंने ने भी कहा दुनिया को अलविदा
लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फवरी को अंतिम सांस ली थी। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में किया गया था। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद थे। वहीं, बंगाली सिंगर संध्या मुखर्जी (Sandhya Mukherjee) का मंगलवार निधन हो गया था। वे 90 साल की थी। बता दें कि संध्या जी का कोलकाता के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। खबरों की मानें तो खराब स्वास्थ्य की वजह से वे 27 जनवरी से ही अस्पताल में भर्ती थी। वे कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और हार्ट संबंधी बीमारियों से भी पीड़ित थीं। फिर बुधवार को बप्पी लाहिड़ी ने अंतिम सांस ली। 

 

ये भी पढ़ें
Bappi Lahiri Death: आंसू नहीं रोक पाई ये हीरोइन, दुखी नजर आए Abhijeet-Poonam Dhillon, ये सेलेब्स भी पहुंचे

Bappi Lahiri Death:2 बच्चों के पिता थे 69 साल के बप्पी लाहिड़ी, बॉलीवुड के ये सिंगर रिश्ते में लगते थे मामा

Bappi Lahiri Death: इस वजह से 17 फरवरी को होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

Share this article
click me!