मलयाली फिल्म प्रोड्यसर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 2 हफ्ते पहले ही पत्नी ने ली थी आखिरी सांस

Published : Aug 28, 2021, 10:38 AM IST
मलयाली फिल्म प्रोड्यसर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 2 हफ्ते पहले ही पत्नी ने ली थी आखिरी सांस

सार

एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयाली फिल्म प्रोड्यूसर और शेफ नौशाद (Naushad) का 55 की उम्र में निधन हो गया है। खबरों की मानें तो उनके निधन के 2 हफ्ते ही उनकी पत्नी शीबा ने आखिरी सांस ली थी।

मुंबई. एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयाली फिल्म प्रोड्यूसर और शेफ नौशाद (Naushad) का 55 की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से पेट दर्द की बीमारी से जूझ रहे हैं। बता दें कि वे अपनी बीमारी के चलते तिरुवल्ला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। खबरों की मानें तो उनके निधन के 2 हफ्ते ही उनकी पत्नी शीबा ने आखिरी सांस ली थी। कपल की 13 साल की एक बेटी नैशव है। आपको बता दें कि नौशाद फिल्म प्रोड्यूसर करने के साथ-साथ खाना बनाने का भी शौक रखते थे। वे जाने-माने शेफ थे। उनका तिरुवल्ला में रेस्त्रां का बिजनेस था। 


- बता दें कि उन्होंने होटल मैनेटमेंट का कोर्स किया था और देश-दुनिया में उनके कई जगह रेस्त्रां चलते हैं। उन्होंने कई सेलेब्स, वीआईपी और वीवीआईपी के भी खाना बनाया है। उनके हाथ की बनी बिरयानी काफी फेमस रही है। वे अलग-अलग तरह की बिरयानी बनाने के लिए मशहूर थे और इन्हें बनाने के लिए सारी तैयारियां भी खुद ही करते थे। 


इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
खाना बनाने का शौक रखने के साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था। नौशाद ने ममूटी की फिल्म कजचा को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा उन्होंने स्पेनिश मसाला, बेस्ट एक्टर, लॉयन और पायंस को भी प्रोड्यूस किया है।
 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस