मलयाली फिल्म प्रोड्यसर का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 2 हफ्ते पहले ही पत्नी ने ली थी आखिरी सांस

एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयाली फिल्म प्रोड्यूसर और शेफ नौशाद (Naushad) का 55 की उम्र में निधन हो गया है। खबरों की मानें तो उनके निधन के 2 हफ्ते ही उनकी पत्नी शीबा ने आखिरी सांस ली थी।

मुंबई. एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयाली फिल्म प्रोड्यूसर और शेफ नौशाद (Naushad) का 55 की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से पेट दर्द की बीमारी से जूझ रहे हैं। बता दें कि वे अपनी बीमारी के चलते तिरुवल्ला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। खबरों की मानें तो उनके निधन के 2 हफ्ते ही उनकी पत्नी शीबा ने आखिरी सांस ली थी। कपल की 13 साल की एक बेटी नैशव है। आपको बता दें कि नौशाद फिल्म प्रोड्यूसर करने के साथ-साथ खाना बनाने का भी शौक रखते थे। वे जाने-माने शेफ थे। उनका तिरुवल्ला में रेस्त्रां का बिजनेस था। 


- बता दें कि उन्होंने होटल मैनेटमेंट का कोर्स किया था और देश-दुनिया में उनके कई जगह रेस्त्रां चलते हैं। उन्होंने कई सेलेब्स, वीआईपी और वीवीआईपी के भी खाना बनाया है। उनके हाथ की बनी बिरयानी काफी फेमस रही है। वे अलग-अलग तरह की बिरयानी बनाने के लिए मशहूर थे और इन्हें बनाने के लिए सारी तैयारियां भी खुद ही करते थे। 

Latest Videos


इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
खाना बनाने का शौक रखने के साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था। नौशाद ने ममूटी की फिल्म कजचा को प्रोड्यूस किया था। इसके अलावा उन्होंने स्पेनिश मसाला, बेस्ट एक्टर, लॉयन और पायंस को भी प्रोड्यूस किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?