सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

'पोन्नियिन सेल्वन-2' का निर्माण इसकी पिछली फिल्म 'PS-1' की तरह ही लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ है। पिछले पार्ट में नजर आए विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी और जयम रवि इस बार भी फिल्म में मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' (Ponniyin Selvan:2) यानी PS-2 की रिलीज डेट का आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया गया है। बुधवार को फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी Lyca Productions ने एक टीजर जारी कर घोषणा की कि 'PS-2'  28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के टीजर में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक इसके थ्रिलर होने की गवाही चीख-चीखकर दे रहा है।

टीजर में दिखी इनकी झलक

Latest Videos

फिल्म के टीजर में चियान विक्रम (Chiyaan vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्थी (Karthi) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की झलक दिखाई गई है। चारों कलाकार राजसी पोशाक में जबर्दस्त लग रहे हैं। टीजर में लिखा गया है, "चोल लौट आए हैं।" Lyca Productions ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "आइए 28 अप्रैल 2023 का इंतजार करते हुए तलवारों को हवा में लहरा दें।"

इंटरनेट पर आए रिएक्शन

इंटरनेट यूजर्स फिल्म का टीजर देखकर इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। खासकर इसका बैकग्राउंड म्यूजिक सबको खूब पसंद आ रहा है। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "बैकग्राउंड म्यूजिक। अभी पूरे टीजर पर नजर डाली, सर गजब का है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सुपर सर, अप्रैल का इंतजार है।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं अभी तक PS-1 वाइव्स से ही बाहर नहीं निकल पाया हूं। दूसरा पार्ट बेहद जल्दी महसूस हो रहा है। खैर, मैं PS-2 का इंतजार नहीं कर सकता।" एक यूजर ने लिखा है, "हमारी तमिल मास्टरपीस का बेसब्री से इंतजार है।" वहीं, एक यूजर ने तृषा कृष्णन की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए लिखा है, "साउथ की क्वीन तृषा कृष्णन कहां है?"

पहले पार्ट ने कमाए 523 करोड़

PS-2 मणि रत्नम की पिछली फिल्म PS-1 की सीक्वल है, जो 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तमिल सिनेमा की इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी। 30 सितम्बर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 523 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया था। फिल्म के दोनों पार्ट्स का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए बताया जाता है।

और पढ़ें...

ढाई साल की बेटी के सामने एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना

आर्थिक तंगी से जूझ रहा कॉमेडी शो 'FIR' का एक्टर, हालत इतनी खराब कि इलाज के पैसे तक नहीं

'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल को फिर मिला प्यार! 53 साल की एक्ट्रेस ने कहा- SEX तो कब का खत्म हो गया

'पठान' को टक्कर देगी 'Gandhi Godse Ek Yudh', फिल्म की रिलीज डेट का हो गया एलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts