साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर बजा साउथ की फिल्म का डंका, पहले दिन जबर्दस्त कलेक्शन ने चौंकाया

बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही  तेलुगु फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' नंदामुरी बालकृष्ण के करियर की 106वीं फिल्म है। फिल्म में वे पिता-पुत्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jan 13, 2023 2:46 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) स्टारर हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' (Veera Simha Reddy) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबर्दस्त शुरुआत की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का यह कलेक्शन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर हुआ है।  गौरतलब है कि यह 18वां ऐसा मौका है, जब नंदामुरी बड़े पर्दे पर एक से ज्यादा किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्हें 16 बार डबल रोल और एक बार ट्रिपल रोल निभाते देखा जा चुका है।

तेलंगाना-आंध्रप्रदेश से सबसे ज्यादा कमाई

Latest Videos

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में विस्तार से बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म ने पहले दिन 36.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से किया है। जबकि शेष कलेक्शन देश के बाक़ी हिस्सों और यूएस मार्केट से आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म इस सप्ताह के अंत तक इसका प्रोडक्शन बजट रिकवर कर लेगी। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फिल्म का निर्माण लगभग 110 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है।

दो बड़ी फिल्मों से मिल रही टक्कर

'वीरा सिम्हा रेड्डी' का क्लैश चिरंजीवी स्टारर 'वाल्टेर वीराया' से हुआ है, जो इससे ठीक एक दिन बाद यानी 13 जनवरी को रिलीज हुई है। इसके अलावा अजीत कुमार स्टारर तमिल फिल्म 'थुनिवु' भी डब करके तेलुगु भाषा में रिलीज की गई है। बावजूद इसके फिल्म की जबर्दस्त ओपनिंग ने बता दिया है कि तेलुगु भाषाई क्षेत्र में नंदामुरी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

नंदामुरी बालकृष्ण 49 साल से फिल्मों में 

62 साल के नंदामुरी बालकृष्ण 49 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनकी पहली फिल्म 'ताताम्मा काला' थी, जो 1974 में रिलीज हुई थी। हालांकि, सोलो एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'सहसमे जीवितम' थी, 1984 में रिलीज हुई थी। 1987 में उन्होंने करियर का पहला डबल रोल फिल्म 'Apoorva Sahodarulu' में किया था। इसके बाद उन्हें 'Ramudu Bheemudu', 'ब्रह्मर्षि विश्वामित्र', 'आदित्य 369', 'Maatho Pettukoku', 'श्री कृष्णाअर्जुन विजयम', 'Peddannayya' और 'Chennakesava Reddy' जैसी 15 फिल्मों में और डबल रोल करते देखा गया, जबकि 2012 में रिलीज हुई 'Adhinayakudu' में उन्होंने करियर का पहला ट्रिपल रोल निभाया था।

वीरा सिम्हा रेड्डी में इन स्टार्स का भी रोल

बात 'वीरा सिम्हा रेड्डी' की करें तो इस फिल्म की कहानी रायलसीमा की गुटबाजी पर आधारित है। नंदामुरी बालकृष्ण के अलावा इस फिल्म में हनी रोज, 'श्रुति हासन, 'वरलक्ष्मी शरतकुमार और दुनिया विजय की भी अहम भूमिका है। फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

और पढ़ें...

5 PHOTOS: नेपाल घूम रहीं मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देख ठिठके लोग, पूछ रहे- इसके चेहरे को क्या हुआ?

शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर आउट, शानदार डायलॉग्स, जानदार एक्टिंग ने जीता दिल

'पठान' की फीस, महीने की कमाई, जब फैन्स ने पूछे ऐसे सवाल तो जानिए शाहरुख़ खान ने क्या दिए जवाब

क्या मेंटल हेल्थ से जूझ रही 'गब्बर इस बैक' फेम श्रुति हासन? जानिए एक्ट्रेस ने क्या अपडेट दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts