मलयाली फिल्म जल्लीकट्टू 93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट, इन फिल्मों को पछाड़ा

2021 में लॉस एंजेलिस में होने वाली 93वें ऑस्कर अवार्ड (oscar awards 2021) के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू (malyalam film jallikattu) को आधिकारिक एंट्री घोषित किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों की एक कमेटी ने डायरेक्टर लिजो जोस पेलीसरी की इस फिल्म को चुना है। जल्लीकट्‌टू बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए जल्लीकट्टू के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं। जलीकट्टू को 27 फिल्मों में से चुना गया है। 

मुंबई. अगले साल 25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजेलिस में होने वाली 93वें ऑस्कर अवार्ड (oscar awards 2021) के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू (malyalam film jallikattu) को आधिकारिक एंट्री घोषित किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों की एक कमेटी ने डायरेक्टर लिजो जोस पेलीसरी की इस फिल्म को चुना है। जल्लीकट्‌टू बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए जल्लीकट्टू के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं। जलीकट्टू को 27 फिल्मों में से चुना गया है। 

Jallikattu (2019) Malayalam Movie Review : A visual spectacle and an  immersive cinematic experience, not to be missed! – What's on Sid's mind
फेडरेशन के जूरी बोर्ड चेयरमैन राहुल रवैल ने घोषणा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है जो वास्तव में उन समस्याओं को सामने लाती है जो इंसानों में हैं। पेलीसरी बहुत बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जिन्हें अंगमाली डायरीज, इआ, मा याऊ के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म जल्लीकट्‌टू ऐसी फिल्म है जिस पर देश को गर्व होना चाहिए।

Latest Videos


ऑस्कर में भेजने के लिए हिंदी, उड़िया, मराठी और अन्य भाषाओं की कुल 27 फिल्मों के बीच मुकाबला था। इनमें मेघना गुलजार की छपाक, शूजित सरकार की गुलाबो सिताबो, सफदर रहना की चिप्पा, हंसल मेहता की छलांग, चैतन्य ताम्हणे की द डिसाइपल, विधु विनोद चोपड़ा की शिकारा, अनंत महादेवन की बिटरस्वीट, रोहेना गगेरा की इज लव इनफ सर, गीतू मोहनदास की मूथॉन, नीला माधब पांडा की कलिरा अतिता, अनविता दत्त की बुलबुल, हार्दिक मेहता की कामयाब और सत्यांशु-देवांशु की चिंटू का बर्थडे भी शामिल थी।


कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में वार्के और एंटनी नाम के शख्स एक कसाईखाना चलाते हैं। जहां भैंसों को मारकर उन्हें बेचा जाता है। एक दिन एक भैंस कसाईखाने में से भाग जाती है और पूरे गांव में आतंक मचा देती हैं। उसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाया जाता है। पूरा गांव उसे पकड़ने में जुट जाता है। लेकिन भैंस किसी के काबू में नहीं आती है। फिल्म में भैंस को अलग-अलग तरह से काबू में करने की कोशिश दिखाई गई है साथ है भैंस खुद को भीड़ से कैसे बचाती है ये दिखाया गया है। बता दें कि, जोया अख्तर की गली ब्वॉय को 2020 के लिए हुए 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह