'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Published : Jul 19, 2022, 05:47 PM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 05:50 PM IST
'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

सार

66 साल के मणि रत्नम हाल ही में अभिनेता प्रताप पोथेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इससे पहले 15 जुलाई को उन्हें अपनी फिल्म  'पोन्नियिन सेल्वन' के टीजर लॉन्च इवेंट में भी देखा गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan: I) को लेकर चर्चा में चल रहे डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) को तबियत बिगड़ने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 66 साल के मणि रत्नम में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जांच के बाद उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है।

क्या-क्या लिखा गया रिपोर्ट्स में

एक रिपोर्ट में मणि रत्नम के पब्लिसिस्ट के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में मणि रत्नम की पत्नी सुहासिनी के हवाले से लिखा है कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है और अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो चुका है। हालांकि, अभी तक अस्पताल की ओर से उनकी सेहत के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन उन्होंने जल्दी ही उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करने की बात कही है।

अभिनेता के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल

बताया जा रहा है कि मणि रत्नम हाल ही में अभिनेता प्रताप पोथेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिनका 15 जुलाई को अचानक निधन हो गया था। इससे पहले  8 जुलाई को वे अपनी फिल्म 'पोंनियिन सेल्वन' के टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे।

फिल्म के टीजर लॉन्च पर मणि रत्नम ने कहा था, "मक्कल थिलागम एमजीआर सर 'नादोदी मन्नन' के बाद यह फिल्म करने वाले थे। मैंने इस प्रोजेक्ट पर तीन बार करने की कोशिश की। 1980 के दशक में, 2000 में और फिर 2010 में। लेकिन इस जगह आने में असफल रहा।" मणि रत्नम ने यह भी कहा था कि यह फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि तमिल पाठकों द्वारा 'पोन्नियिन सेलवन' उपन्यास को काफी पसंद किया जाता है।

30 सितम्बर को रिलीज होगी 'पोन्नियिन सेलवन'

बात 'पोन्नियिन सेलवन 1' फिल्म की करें तो इसमें विक्रम चियान, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपला और प्रकाश राज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म इसी साल 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

6 बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता हैं मणि रत्नम

मणि रत्नम ने अब तक 26 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है और अपनी प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज के बैनर तले 15 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया है। साउथ इंडियन सिनेमा के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'दिल से', 'साथिया' 'युव', 'गुरु', रावण' और 'ओके जानू' जैसी फ़िल्में दी हैं। फिल्मों के लिए उन्हें 6 बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

और पढ़ें...

अमिताभ बच्चन ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि उड़ रहा जमकर मजाक, लोग बोले- लगता है आपके अंदर रणवीर सिंह घुस गया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' की नई तस्वीरें देख Shocked रह गए लोग, बोले- ये क्या हाल कर लिया?

VIRAL VIDEO : नाइट क्लब में ड्रिंक करते दिखे शाहरुख़ के बेटे आर्यन, हाल ही में ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी