प्रभास की 400 करोड़ के बजट वाली 'सालार' इस तारीख को हो रही रिलीज़, #सालनहीं_Salaarहै, कर रहा ट्रेंड

Published : Jan 10, 2023, 08:20 PM ISTUpdated : Jan 10, 2023, 08:43 PM IST
 प्रभास की 400 करोड़ के बजट वाली 'सालार' इस तारीख को हो रही रिलीज़,  #सालनहीं_Salaarहै, कर रहा ट्रेंड

सार

साउथ इंडस्ट्री की सालार निश्चित तौर पर  इस समय देश की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है । यह साल 2023 की मेगा मूवी साबित हो सकती है।  वहीं प्रभास के फैंस को उम्मीद है कि बाहुबली सीरीज़ की तरह प्रभास अपनी ज़ोरदार वापसी करेंगे ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Prabhas 400 crore budget Salaar  । साउथ इंडस्ट्री की प्रभास स्टारर सालार, इस साल की अवेटिड फिल्म है । इस फिल्म के लिए प्रभास, प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स की एकजुट हुए हैं। वहीं इस दौरान ट्विटर पर #सालनहीं_Salaarहै  ट्रेंड कर रहा है। 

 

    

साउथ इंडस्ट्री की 'सालार' निश्चित तौर पर  इस समय देश की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है । यह साल 2023 की मेगा मूवी साबित हो सकती है।  वहीं प्रभास के फैंस को उम्मीद है कि बाहुबली सीरीज़ की तरह प्रभास अपनी ज़ोरदार वापसी करेंगे ।  

 

 

प्रभास, प्रशांत नील और होम्बले का कॉम्बीनेशन

यह फिल्म सालार  कई वजहों से चर्चा में  है, जिनमें से एक प्रभास, प्रशांत नील और होम्बले फिल्मों की ड्रीम टीम का सपोर्ट है। यह तीनों  के सपोर्ट की पहली फिल्म है । क्रिटिक्स की मानें तो ये मूवी फिल्म इंडस्ट्री में रौनक वापस ला सकती है।  

 


सालार में  भारत की तीन सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी, बाहुबली, केजीएफ और कांतारा ( KGF, KGF 2, and Kantara ) का मेल देखने को मिलेगा ।  यह पहली बार है जब होम्बले फिल्म्स, केजीएफ के मेकर, केजीएफ के निर्देशक, केजीएफ के तकनीशियन और बाहुबली के स्टार एक साथ मिलकर 2023 में भारत को एक और ब्लॉकबस्टर देने का तैयारी कर रहे हैं। 

  400+ करोड़ के बजट से हो रहा फिल्म का प्रोडक्शन 

जानकारी के मुताबिक होम्बले फिल्म्स ने सालार को 400+ करोड़ के बजट के साथ बड़े पैमाने फिल्माया है। वहीं इंटरनेट पर सालार युग शुरू होने की बातें की जा रही हैं । सालार  28 सितंबर, 2023 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

सालार 2023 में होम्बले फिल्म्स द्वारा रिलीज़ की जाएगी, इससे ये बैनर केजीएफ, केजीएफ 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर का निर्माण कर चुकी है। बाहुबली के स्टार के साथ KGF के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा । 

ये भी पढ़ें - 
फैशन शो स्टॉपर बनी उर्फी जावेद, बार्बी डॉल की तरह नज़र आईं एक्ट्रेस
7 PHOTOS: रिवीलिंग ब्रा टॉप-टाइट लैगिंग्स में दिखीं मलाइका अरोड़ा, इस एक चीज पर टिकी लोगों की नजर
अक्षय कुमार की हीरोइन को चेहरे पर लगाने पड़े टांके, शूटिंग करते वक्त सेट पर हुई ये हालत
Pathan trailer : नेता एक्ट्रेस के कपड़े कम देखें, अपना काम करें, पठान विवाद पर स्वरा भास्कर की दो


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?