रजनीकांत को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती, ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते डॉक्टरों की निगरानी में है एक्टर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे। यह शूटिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी लेकिन इसे बीच में ही रोकना पड़ा। दरअसल, क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच, 25 दिसंबर को रजनीकांत को भी हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि रजनीकांत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हाल ही में हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग कर रहे थे। यह शूटिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी लेकिन इसे बीच में ही रोकना पड़ा। दरअसल, क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच, 25 दिसंबर को रजनीकांत को भी हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि रजनीकांत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इसी बीच अस्पताल ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि रजनीकांत में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर ऊपर नीचे हो रहा है। 

Latest Videos

अपोलो हॉस्पिटल की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के चलते फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। ब्लड प्रेशर के अलावा उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत बेहतर है। बता दें कि फिल्म 'अन्नाथे' में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

Rajinikanth to meet members of Rajini Makkal Mandram tomorrow | Tamil Movie  News - Times of India

बता दें कि फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के लिए रजनीकांत पिछले हफ्ते चेन्नई से रवाना हुए थे और उन्हें नयनतारा के साथ हैदराबाद में फिल्म के इस शेड्यूल की शूटिंग 29 दिसंबर तक पूरी करनी थी। हालांकि बीच में ही टीम के सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। रजनीकांत ने हाल ही में 12 दिसंबर को अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts