एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

Published : Mar 25, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : Mar 25, 2022, 12:01 PM IST
एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

सार

एसएस राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि ये बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करेंगी।

मुंबई. एसएस राजामौली  (SS Rajamouli) की फिल्म RRR शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म में हर तरफ धमाका कर रखा है। आपको बता दें कि करीब 3200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में साउछ और बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म की एडवांस का आंकड़ा देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि RRR बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हंगामा करने वाली है। आपको बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। रिलीज से पहले फिल्म के करीब 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो RRR ने एडवांस बुकिंग के मामले में 6 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। और इसके साथ ही ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली अब तक की हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा बुकिंग वाली फिल्म बन गई है। 


1000 रुपए तक में बिके टिकट
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में फिल्म RRR को लेकर इतना ज्यादा क्रेज देखा गया कि लोगों ने इस फिल्म के टिकट 500 से लेकर 1000 रुपए तक में खरीदे। वहीं, औसतन इस फिल्म के टिकट की कीमत 300 रुपए हैं। वहीं बात मल्टीप्लेक्स की करें तो फिल्म के टिकट के करूब 375 रुपए में बिके, जो हिंदी बेल्ट में किसी भी फिल्म के सबसे महंगे टिकट है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर करीब 13-14 करोड़ रुपए रुपएक आंकड़ टच कर सकती है। 


लोगों में दिख रहा क्रेज
आपको बता दें कि राजामौली की इस फिल्म का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे थे। कोरोना के कारण कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट को टाला गया और आखिरकार फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई। ये पहली है जब राम चरण  राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर  (Jr NTR) एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आएंगे। बात फिल्म के बजट की करें तो मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें इसे करीब 500 करोड़ रुपए में बनाया गया है।


- आपको बता दें कि फिल्म RRR से आलिया भट्ट टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है। फिल्म में उनका पेयर राम चरण के साथ। कहा जा रहै है कि इस फिल्म उनका ज्यादा रोल नहीं है फिर भी उन्हें इस काम के लिए करीब 3 करोड़ रुपए फीस दी गई है। फिल्म में अजय देवगन का कैमियो है। 

 

ये भी पढ़ें

RRR Advance Booking: क्या पहले ही तोड़ पाएंगी इस फिल्म का रिकॉर्ड, इतने रुपए में बिक रहे पहले शो के टिकट

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक

emraan hashmi birthday: ऐश्वर्या राय को लेकर एक भद्दी बात बोल बुरी तरह फंसे थे इमरान हाशमी

बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Toxic Yash के साथ कार में बोल्ड सीन देने वाली हीरोइन, जानिए कौन है वो मिस्ट्री गर्ल?
The Raja Saab Worldwide Collection: 2026 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी 'द राजा साब', जानिए कमाई