
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उठा ड्रग्स मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बॉलीवुड सेलेब्स निशाने पर आए थे अब साउथ फिल्मों के स्टार्स इसकी चपेट में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 10 सेलेब्स को तलब किया है। इन्हें अलग-अलग दिन पेशी पर पेश की डेट दी गई है। खबरों की मानें तो 4 साल पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रवि तेजा (Ravi Teja), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), चार्मी कौर, डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ सहित 10 सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। रकुल को ईडी के सामने 6 सितंबर को पेश होना है, वहीं राणा दग्गुबाती से 8 सितंबर को पूछताछ होगी। वहीं, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ को 31 सितंबर को पूछताछ करने के लिए बुलाया है। चार्मी कौर, मुमैथ सहित अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।
4 साल पुराना है मामला
आपको बता दें कि जिस मामले में इन सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया है वो मामला जुलाई 2017 का आबकारी विभाग से संबंधित है। उस वक्त एक जानेमाने बार में तलाशी के बाद 12 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 11 पर चार्जशीट दाखिल हुई थी। जब एसआईटी ने सेलेब्स से पूछताछ की थी तो उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार किया था। इस केस के बारे में जानकारी देते हुए ईडी के एक अधिकारी ने कहा- तेलंगाना एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट ने मामले दर्ज किए थे और चार्जशीट फाइल की थीं। तब 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स तस्कर थे। उस वक्त एक्साइज अधिकारियों को विटनेस के तौर पर बुलाया है।
सुशांत सिंह की मौत के बाद उठा था मामला
बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जांच में ड्रग एंगल सामने आया। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने मामले की जांच शुरू की था और कई स्टार्स से पूछताछ भी हुई थी। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को तो जेल भेज दिया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।