Drugs Case: राणा दग्गुबती से रवि तेजा सहित इन 10 सेलेब्स को किया ED ने तलब, अलग-अलग दिन होंगे पेश

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठा ड्रग्स मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बॉलीवुड सेलेब्स निशाने पर आए थे अब साउथ फिल्मों के स्टार्स इसकी चपेट में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 10 सेलेब्स को तलब किया है। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उठा ड्रग्स मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बॉलीवुड सेलेब्स निशाने पर आए थे अब साउथ फिल्मों के स्टार्स इसकी चपेट में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 10 सेलेब्स को तलब किया है। इन्हें अलग-अलग दिन पेशी पर पेश की डेट दी गई है। खबरों की मानें तो 4 साल पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रवि तेजा (Ravi Teja), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), चार्मी कौर, डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ सहित 10 सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। रकुल को ईडी के सामने 6 सितंबर को पेश होना है, वहीं राणा दग्गुबाती से 8 सितंबर को पूछताछ होगी। वहीं, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ को 31 सितंबर को पूछताछ करने के लिए बुलाया है। चार्मी कौर, मुमैथ सहित अन्‍य लोगों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।


4 साल पुराना है मामला
आपको बता दें कि जिस मामले में इन सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया है वो मामला जुलाई 2017 का आबकारी विभाग से संबंधित है। उस वक्त एक जानेमाने बार में तलाशी के बाद 12 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 11 पर चार्जशीट दाखिल हुई थी। जब एसआईटी ने सेलेब्स से पूछताछ की थी तो उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार किया था। इस केस के बारे में जानकारी देते हुए ईडी के एक अधिकारी ने कहा- तेलंगाना एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट ने मामले दर्ज किए थे और चार्जशीट फाइल की थीं। तब 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स तस्कर थे। उस वक्त एक्साइज अधिकारियों को विटनेस के तौर पर बुलाया है। 

Latest Videos


सुशांत सिंह की मौत के बाद उठा था मामला
बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के बाद जांच में ड्रग एंगल  सामने आया। इसके बाद नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो ने मामले की जांच शुरू की था और कई स्टार्स से पूछताछ भी हुई थी। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को तो जेल भेज दिया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता