आखिर क्यों RRR के एक्टर की पत्नी शादी के इतने साल बाद भी नहीं बनना चाहती मां, वजह है चौंकाने वाली

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आले राम चरण की पत्नी उपासना का बच्चे न होने को लेकर एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों वे अभी तक मां नहीं बनी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR में अपने जबरदस्त किरदार के लिए याद किए जाने वाले साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना शादी के 10 साल बाद भी पेरेंट्स नहीं बने, इसको लेकर अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते है। इन सवालों का दोनों पहले भी कई बार जवाब दे चुके हैं कि फ्यूचर में भी बच्चे को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहे है। वहीं, राम चरण की पत्नी का बच्चे न होने को लेकर एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे जनसंख्या नियंत्रण के कारण बच्चा नहीं चाहती है। उन्होंने बातचीत में पति की फिल्म RRR के डिस्क्राइब किया। उन्होंने आरआरआर के बारे में बात करते हुए कहा RRR रिलेशनशिप, रीप्रोड्क्शन और रोल इन लाइफ को डिफाइन करता हैं। बता दें कि राम चरण और उपासना ने 2012 में शादी की थी। राम चरण साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं।


राम चरण की पत्नी ने बच्चा न होने को लेकर किया खुलासा
आरआरआर स्टार की पत्नी उपासना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हाल ही में वे सद्गुरु से मिली थी और कहा था कि पॉपुलेशन कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बच्चे पैदा न करने का फैसला लिया है। उनकी इसी बात पर उनके सद्गुरु ने जवाब दिया कि मनुष्य कार्बन फुटप्रिंट के बारे में चिंतित है लेकिन अगर मानव पदचिह्न कम हो जाता है, तो ग्लोबल वार्मिंग के बारे में भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, उन महिलाओं को देखकर सही लगता है कि जिन्होंने प्रजनन न करने का विकल्प चुना। उपासना ने सद्गुरु से प्रभावित होकर उनसे कहा कि वो उन्हें जल्द ही अपनी मां और सास से मिलना चाहती।

Latest Videos


सिनेमा ही एकमात्र प्यार है- राम चरण
राम चरण ने भी कई मौकों पर खुलासा किया है कि वो अभी बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि सिनेमा उनका एकमात्र प्यार है। उनपर अपने फैन्स को खुश करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा था- अगर मैं परिवार शुरू करता हूं, तो मैं मेरे मिशन से भटक सकता हूं। उपासना के भी कुछ गोल्स हैं। इसलिए, हमने कुछ सालों तक बच्चे नहीं करने का फैसला किया। बात राम चरण के वर्कफ्रंच की करें तो फिलहाल वे अपने करियर की 15 फिल्म की शूटिंग में बिजी है, जिसमें वे कियारा अडवाणी के साथ नजर आएंगे। अभी इस फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ है। इस फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है कि इसका गाना बड़े लेवल पर शूट किया जाना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने में करीब 1000 डांसर्स के साथ राम चरण और कियारा शूट करेंगे।

 

ये भी पढ़ें
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025