समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद शादी की साड़ी नागा चैतन्य को किया वापस, जानें Saree के पीछे की कहानी

Published : Mar 09, 2022, 04:03 PM IST
समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद शादी की साड़ी नागा चैतन्य को किया वापस, जानें Saree  के पीछे की कहानी

सार

साल 2017 में गोवा में सामंथा और नागा की शादी हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने नागा की दादी की साड़ी पहनकर उनका हाथ थामा था। अब वो साड़ी उन्होंने एक्स हसबैंड को वापस कर दी है।   

मुंबई. साउथ  सिनेमा के रील और रियल लाइफ कपल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अब अलग हो चुके हैं। इन स्टार्स ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। अक्टूबर 2021 में जब सामंथा और नागा ने तलाक की खबर सुनाई तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। दोनों तलाक के बाद अब अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं। इस बीच फिर से सामंथा रुथ प्रभु  चर्चा में आ गई हैं। चर्चा है कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की साड़ी नागा चैतन्य को वापस कर दी। 

अब आप सोच रहे होंगे कि साड़ी क्यों वापस किया। तो इसकी कहानी बता देते हैं। दरअसल, सामंथा ने जिस साड़ी को पहनकर नागा के साथ सात फेरे लिए थे वो उनकी नहीं हैं। वो साड़ी नागा की दादी की थी। कहा जा रहा है कि सामंथा नागा या उसके परिवार की कोई भी चीज अपने पास नहीं रखना चाहती थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी दोस्त क्रेशा बजाज ने साड़ी को ठीक करके दिया। 

साल 2017 में सामंथा और नागा की हुई थी शादी

साल 2017 में गोवा में सामंथा और नागा की शादी हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने नागा की दादी की साड़ी पहनकर उनका हाथ थामा था। समांथा ने शादी में उस साड़ी को पहनकर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया था। 

तलाक के बारे में सुन फैंस को लगा था झटका

बता दें कि सामंथा और नागा ने तलाक लेने के बाद फैंस से एक साझा बयान जारी किया था। उन्होंने लिखा,'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए। बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद सैम और मैंने अपने रास्ते पर चलने के लिए पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और हमें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक गोपनीयता प्रदान करें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'

नागा बॉलीवुड में रखने जा रहे हैं कदम

बता दें कि नागा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वो जल्द ही आमिर खान (aami khan) की मूवी  'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगे। वहीं, सामंथा ने 'द फैमिली मैन 2'में बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया था। 

और पढ़ें:

Sapna Choudhary की तबीयत बिगड़ी, फैंस से डांसर ने इस वजह से मांगी माफी

SUHANA KHAN, अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने पहनी बिकिनी, स्विमिंग पूल में किया हैरान करने वाला काम, देखें VIDEO

प्रेग्नेंसी में मोहिना सिंह ने WOMENS DAY पर किया ऐसा डांस, VIDEO देख हर कोई रह गया हैरान

किम कार्दशियन ने फिर किया अनूठा फैशन, शिपिंग टेप में खुद को लपेट लूट ली पूरी महफिल,देखें VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी