श्रुति हासन ने क्यों कहा इस गाने को शूट करना रहा फिजिकली अनकम्फर्टेबल, साउथ मेगा स्टार से जुड़े तार

Published : Jan 04, 2023, 09:05 AM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 09:16 AM IST
श्रुति हासन ने क्यों कहा इस गाने को शूट करना रहा फिजिकली अनकम्फर्टेबल, साउथ मेगा स्टार से जुड़े तार

सार

श्रुति हासन इन दिनों साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ वाली फिल्म वाल्टर वीरैय्या को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि चिरंजीवी के साथ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान वह फिजिकली अनकम्फर्टेबल थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की आने वाली फिल्म वाल्टर वीरैय्या (Walter Veerayya) का एक गाना श्री देवी चिरंजीवी दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था और इसे अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने के केवल लिरिक्स वीडियो जारी किए गए थे, लेकिन इसमें गाने के सीन्स दिखाए गए थे जिनमें श्रुति हासन (Shruti Haasan) और खुद से 31 साल बड़े चिरंजीवी बर्फ में डांस करती नजर आ रही थी। आपको बता दें कि इस गाने को यूरोप में शूट किया गया था। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्रुति हासन ने बताया कि इस गाने की शूटिंग को लेकर वह फिजिकली काफी अनकम्फर्टेबल थी। आखिर श्रुति ने ऐसे क्यों कहा आइए बताते हैं आपको।


श्रुति हासन ने बताई वजह
फिल्म वाल्टर वीरैय्या के गाने को शूट करने को लेकर श्रुति हासन ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया-मैं आशा करती हूं और पूरी तरह से ईमानदार हूं कि मुझे साड़ी पहनकर दोबारा बर्फ में एक और गाना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि शारीरिक रूप से यह बहुत असहज रहा। पर मुझे लगता है कि लोग अभी भी देखना चाहते हैं और हमें इसे करते रहना होगा। हालांकि, एक लेडी के लिए यह रियल में काफी असहज है। श्रुति से पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस तरह के गाने शूट करने को लेकर अपनी बात कह चुकी है। शर्मिला टैगोर ने एक बार डेक्कन क्रॉनिकल को राजेश खन्ना के साथ वाली फिल्म आराधना के एक गाने की शूटिंग के अपने बुरे अनुभव को याद किया था। उन्होंने कहा था- यह गाना था गुन गुना रहे हैं भंवर। काका (खन्ना) गर्म कपड़े पहने हुए थे। मैं एक साड़ी में थी, शॉट्स के बीच कांप रही थी, कैमरा चालू होने पर नाच रही थी, जैसे कि मुझे दुनिया की कोई परवाह नहीं है।


प्रभास के साथ सालार में दिखेंगी श्रुति हासन
बात श्रुति हासन के करियर के करें तो उन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने साउथ का रूख किया और यहां उन्हें जमकर सफलता मिली। उन्होंने साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सालार है। प्रशांत नील की इस फिल्म में प्रभास लीड हीरो है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है।

 

ये भी पढ़ें

क्या कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की इन 10 फिल्मों का सीक्वल दिखा पाएगा जलवा, अल्लू अर्जुन से विक्रम तक पर लगा दांव

कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन

बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स

PHOTOS: नशे में धुत मिस्ट्री ब्वॉय की बाहों में दिखी अजय देवगन की बेटी, SEXY न्यासा ने दिखाया हॉट फिगर

FLOP सलमान-SRK पर पैसा लगा मेकर्स ने लिया रिस्क, 2023 में होगा बॉक्स ऑफिस पर होगा 2500 Cr का गेम

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?