क्या है 56 साल के साउथ एक्टर चियान विक्रम के हार्ट अटैक की सच्चाई? परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

Published : Jul 08, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 07:45 PM IST
क्या है 56 साल के साउथ एक्टर चियान विक्रम के हार्ट अटैक की सच्चाई? परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

सार

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम को दिल का दौरा पड़ा है और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, खुद विक्रम  के फैमिली मेंबर्स ने इमन ख़बरों का खंडन कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को दिल का दौरा पड़ने की ख़बरें मीडिया में वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा यहां तक जा रहा है कि 56 साल के विक्रम की एंजियोप्लास्टी की गई थी। लेकिन इन ख़बरों पर विक्रम के फैमिली मेंबर्स ने विराम लगा दिया है। परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विक्रम को हार्ट अटैक नहीं आया था, बल्कि सीने में तकलीफ के कारण अस्पताल ले जाया गया था।

क्या लिखा स्टेटमेंट में?

विक्रम के परिजनों ने स्टेटमेंट में लिखा है, "प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, अप्पा को सीने में हल्की तकलीफ थी, जिसका इलाज किया जा रहा है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने की ख़बरें बिल्कुल झूठी हैं। हमें ये ख़बरें पढ़कर दुःख हुआ। आपसे अनुरोध है कि उन्हें और हमें प्राइवेसी दें, जिसकी हमें इस वक्त जरूरत है। चियान अब ठीक हैं। एक ही दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि हमारा यह बयान स्थिति स्पष्ट करेगा और झूठी अफवाहों पर विराम लगाएगा।"

पोन्नियिन सेलवन के टीजर लॉन्च से अस्पताल में भर्ती

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कई मेगा स्टार्स नजर आएंगे। इनके साथ ही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म का टीजर शुक्रवार यानी 8 जुलाई को रिलीज हुआ, लेकिन विक्रम इसमें शामिल नहीं हो सके। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयामल भाषा में रिलीज किया जाएगा।

विक्रम के वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेलवन से हाल ही में विक्रम का लुक रिवील किया गया था। इसमें वे राजकुमार आदित्य करिकालन का रोल प्ले कर रहे है। बता दें कि आखिरी बार फिल्म महान में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे अपने बेटे ध्रुव के साथ नजर आए थे। विक्रम ने तेलुगु, तमिल के साथ कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। उन्हें 2004 में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा वे 7 बार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab: शो के बीच दर्शक ने थिएटर में लगाई आग? देखें खौफनाक वीडियो
मचेगी खलबली, Dhurandhar की तरह आ रहा द राजा साब का पार्ट 2 -नाम का खुलासा