सरेआम जुआ खेलते पकड़ा गया एक्टर, लॉकडाउन के बाद से ही घर को बना रखा था जुए का अड्डा

Published : Jul 28, 2020, 06:09 PM IST
सरेआम जुआ खेलते पकड़ा गया एक्टर, लॉकडाउन के बाद से ही घर को बना रखा था जुए का अड्डा

सार

साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर शाम को चेन्नई पुलिस ने उनके घर से 13 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। शाम अपने घर में जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि नुंगमबक्कम इलाके में जुआ चल रहा है। 

मुंबई/चेन्नई। साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर शाम को चेन्नई पुलिस ने उनके घर से 13 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। शाम अपने घर में जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि नुंगमबक्कम इलाके में जुआ चल रहा है। इसी आधार पर चेन्नई पुलिस ने यहां के एक अपार्टमेंट में छापा मारा और एक्टर शाम को रंगेहाथों जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पुलिस ने यहां से गेम बोर्ड, टोकन और लाखों रुपए भी जब्त किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी लोग लॉकडाउन के बाद से ही यहां पर जुआ खेल रहे थे। गैम्बलिंग क्लब रात 11 बजे से एक्टिव हो जाता था और सुबह 4 बजे तक जुआ चलता था। हालांकि थाने ले जाने के बाद शाम सहित सभी लोग जमानत पर छूट गए हैं।

बता दें कि शाम के नाम से मशहूर एक्टर का पूरा नाम शमशुद्दीन इब्राहिम है। शाम ने तमिल फिल्मों के अलावा कई कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 12B से की थी। शाम ने लायसा लायसा, रेस गुर्रम, गेम, एबीसीडी, 6 कैंडल्स, उल्लम केतकुलए, एक्शन 3डी, थूंडली और वीरा जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

थलापति विजय की जन नायगन के शो हाउसफुल, पहले ही दिन फोड़ डालेगी बॉक्स ऑफिस
Thalapathy Vijay की जन नायगन का रिलीज से पहले धमाका, एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई