सुपरस्टार रजनीकांत मेडिकल चेकअप कराने स्पेशल प्लेन से जाएंगे अमेरिका, सरकार ने दी जाने की इजाजत

Published : Jun 14, 2021, 04:31 PM IST
सुपरस्टार रजनीकांत मेडिकल चेकअप कराने स्पेशल प्लेन से जाएंगे अमेरिका, सरकार ने दी जाने की इजाजत

सार

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका जाने वाले है। कोरोना के चलते इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र ने उन्हें इजाजत दे दी है, जिसके बाद अब वो जल्द एक विशेष विमान से अमेरिका जाएगा।

मुंबई. साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। कोरोना के चलते इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र ने उन्हें इजाजत दे दी है, जिसके बाद अब वो जल्द एक विशेष विमान से अमेरिका जाएगा। खबरों की मानें तो इस स्पेशल फ्लाइट में 14 लोगों के बैठने की गुंजाइश है। इसमें वे अपने फैमिली मेंबर्स को भी साथ लेकर जाएंगे। बता दें कि उनके दामाद और एक्टर धनुष (Dhanush) पहले से ही अमेरिका में पत्नी और बच्चों के साथ हैं। वहां वे हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेडिकल चेकअप के दौरान अपने ससुर के साथ रहेंगे।


लगवा चुके है कोरोना वैक्सीन
कुछ वक्त पहले रजनीकांत कोरोना वैक्सीन लगवाने की वजह से चर्चा में आ गए थे। दरअसल, जब उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था तब उनकी बेटी सौंदर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो में रजनीकांत सोफे पर बैठकर वैक्सीन लगवाते दिख रहे थे। सौंद्रर्या ने लिखा- हमारे थलाइवी ने भी टीका लगवा लिया है। आइए हम कोरोना वायरस के खिलाफ इस युद्ध को एक साथ लड़ते हैं और जीतते हैं।


इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत ने अपनी फिल्म अन्नात्थे में एक ग्राम अध्यक्ष के रोल में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन से कुछ महीने पहले पूरी हो चुकी थी। हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म के लिए डबिंग नहीं की है।

PREV

Recommended Stories

साउथ के फेमस एक्टर ने की खुदकुशी, 30 साल में छोड़ी दुनिया, इंडस्ट्री और फैंस में पसरा मातम
Akhanda 2 की 5 हीरोइन, सब NBK से 48 साल तक छोटी, जो मां बनी उसकी उम्र भी 6 साल कम