साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने बर्थडे पर दिया फैन्स को गिफ्ट, शेयर किया अपकमिंग फिल्म का First Look

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपनी 65वीं फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। विजय अपने जन्मदिन से पहले फैंस को ट्रीट देते हुए अपकमिंग फिल्म का टाइटल फैंस के बीच शेयर कर दिया है।सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित बीस्ट में विजय के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। 

मुंबई. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी 65वीं फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। विजय अपने जन्मदिन से पहले फैंस को ट्रीट देते हुए अपकमिंग फिल्म का टाइटल फैंस के बीच शेयर कर दिया है। साथ ही फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है।  मेकर्स ने फिल्म को बीस्ट का नाम दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित बीस्ट में विजय के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में है। बता दें कि विजय आखिरी बार फिल्म मास्टर (Master) में नजर आए थे। ये फिल्म इस साल के शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही। 


राउडी लिक में विजय
बीस्ट के पोस्टर में विजय राउडी लुक में हाथ में मशीन गन लिए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म को नेल्सन डायरेक्ट कर रहे हैं और उन्होंने ही फिल्म लिखी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बीस्ट का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- इंतजार खत्म हो गया है। विजय की नई फिल्म का टाइटल बीस्ट है।


क्रेजी हुए फैन्स
बीस्ट से विजय का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर बीस्ट ट्रेंड कर रहा है। एक ने लिखा- एकदम परफेक्ट। एक अन्य ने लिखा- विजय सर को ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको बता दें कि गॉर्जिया का शेड्यूल पूरा होने के बाद विजय चेन्नई में बीस्ट की शूटिंग शुरू करेंगे। इस समय फिल्म की टीम डांस नंबर का शानदार सेट बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ गाने की रिहर्सल चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News