RRR को देखने के बाद अमेरिका में एसएस राजामौली और Jr NTR को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, देखें वीडियो

एसएस राजामौली की आरआरआर ( SS Rajamouli's RRR ) को 7 जनवरी को लॉस एंजिल्स के डीजीए थिएटर में स्क्रीनिंग की गई थी । फिल्म खत्म होने के बाद  यहां मौजूद दर्शकों ने यहां मौजूद राजामौली और जूनियर एनटीआर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, SS Rajamouli and Jr NTR got standing ovation in America  : RRR को पूरी दुनिया में तारीफ मिल रही है। वहीं इस फिल्म लीड रोल निभाने वाले  राम चरण और जेआर एनटीआर  ( Ram Charan and JR NTR ) की एक्टिंग को सराहा गया है। एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) की फिल्म को बाफ्टा लॉन्गलिस्ट और गोल्डन ग्लोब्स में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस फिल्म को हाल ही में लॉस एंजिल्स में डीजीए थिएटर में दिखाया गया था, जैसा कि उम्मीद की जा सकती है, एसएस राजामौली और जेआर एनटीआर ने स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया है । इसके बाद तमाम बड़े फिल्म  मेकर ने इसकी खुलकर तारीफ करते हुए चर्चा की।

राजामौली और जूनियर एनटीआर को  मिला स्टैंडिंग ओवेशन
एसएस राजामौली की आरआरआर ( SS Rajamouli's RRR ) को 7 जनवरी को लॉस एंजिल्स के डीजीए थिएटर में स्क्रीनिंग की गई थी । फिल्म खत्म होने के बाद  यहां मौजूद दर्शकों ने यहां मौजूद राजामौली और जूनियर एनटीआर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। 

Latest Videos

एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर LA’s DGA theatre ( एलए के डीजीए थिएटर ) में मौजूद थे, जहां उनकी फिल्म आरआरआर दिखाई जा रही थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद, डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी को वहां मौजूद दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। देखें -
 



रा जामौली, एनटीआर का इंटरव्यू
फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद राजामौली और जेआर एनटीआर का यहां इंटरव्यू भी हुआ था। इस चर्चा के दौरान, डायरेक्टर ने फिल्म में उनका फेवरेट सांग का भी खुलासा किया है। यदि आप सोच रहे हैं कि ये यह नाटू- नाटू है तो आप गलत हैं।  राजामौली को इस फिल्म का  कोमूराम भीमुरो गाना पसंद आया। राजामौली ने खुलासा किया, “कोमुराम भीमुरो सांग जो तारक ने गाया था, वह मेरा फेवरेट सांग है। उन्होंने बताया कि इसके कुछ सीन को डायरेक्ट करना बेहद एक्साइटमेंट वाला था । इस दौरान उन्होंने यदि आप केवल उसकी भौहों पर कैमरा लगाते हैं, तो वह उस भौहें के साथ आपको एक्ट करके दिखाएगा।

देखें पूरा इंटरव्यू :



ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी