RRR Release Date : इस साल इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी बाहुबली के डायरेक्टर की ये फिल्म

डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक बड़ी खबर का ऐलान किया है। राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट बताई है। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। राजामौली पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- 13 अक्टूबर को पानी और आग की न रूकने वाली शक्ति को देखने के गवाह बनें। आरआरआर को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 1:14 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से लंबे समय से कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन अब खबरें आ रही है कि डायरेक्टर अपनी फिल्मों को थिएटर में ही रिलीज करने का मन बना रहे हैं। इसी बीच बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (ss rajamouli) ने एक बड़ी खबर का ऐलान किया है। राजामौली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साउथ सुपरस्टार राम चरण (ram charan) और जूनियर एनटीआर ( junior ntr) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (rrr) की रिलीज डेट बताई है। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म इसी साल 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसी के साथ राजामौली ने दशहरे का बड़ा मौका अपनी फिल्म के लिए बुक कर लिया है। राजामौली ने फिल्म का एक जबरदस्त पोस्टर भी दर्शकों के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में रामचरण और जूनियर एनटीआर एक दूसरे से रेस लगाते हुए दिख रहे हैं। 


राजामौली द्वारा शेयर पोस्टर में जहां राम चरण घोड़े पर सवार होकर दौड़ रहे हैं तो वहीं, जूनियर एनटीआर तेज बाइक पर उन्हें चुनौती दे रहे हैं। लुक शेयर कर उन्होंने लिखा- 13 अक्टूबर को पानी और आग की न रूकने वाली शक्ति को देखने के गवाह बनें। राजामौली की इस पोस्ट के साथ ही राम चरण, आलिया भट्ट ने भी अपनी फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट को फैंस के साथ शेयर किया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट भी फिल्म में लीड रोल में है। 


आरआरआर को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म 450 करोड़ रुपए के बिग बजट में बन रही है। फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 1920 के दशक के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal