
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोमवार को कन्नड़ फिल्मों के सुएरस्टार दर्शन थूगुदीप (Darshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स ने उनके मुंह पर चप्पल फेंकी थी। दरअसल, दर्शन ने एक सेक्सिस्ट और विवादित बयान दिया था, जिसके चलते उन्हें इस तरह सार्वजानिक रूप से अपमान झेलना पड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या वह विवादित बयान क्या था? जिसकी वजह से पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ। आइए आपको बताते हैं उस बयान और पूरे विवाद के बारे में...
क्या कहा था दर्शन ने?
दर्शन इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म 'क्रांति' (Kranti) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में उन्होंने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात की और भाग्य की देवी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे गए। दर्शन ने अपने बयान में कहा था, "भाग्य की देवी हमेशा आपका दरवाजा नहीं खटखटाएगी। जब वह दरवाजा खटखटाए तो उसे पकड़ लो। घसीटकर उसे अपने बेडरूम में ले जाओ और सभी कपड़े उतारकर उसे नग्न कर दो। अगर आप उसे कपड़े दे दोगे तो वह बाहर चली जाएगी।"
लोगों ने कैसे रिएक्ट किया?
दर्शन के इस बयान को ज्यादातर लोगों ने आपत्तिजनक बताया। लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान करने वाला, सेक्सिस्ट और भावनाएं आहत करे वाला बयान बता रहे हैं। लोग सोशल मीडिया अपर उन्हें ट्रोल करते हुए उनसे माफ़ी की मांग कर रहे थे, लेकिन रविवार को यह विवाद सड़कों तक आ गया। 18 दिसंबर को जब दर्शन कर्नाटक में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे, तब उनके ऊपर एक चप्पल फेकी गई। हालांकि, चप्पल फिकने के बाद भी दर्शन शांत रहे। उन्होंने चप्पल फेकने वाले शख्स को बस इतना का कि यह तुम्हारी गलती नहीं है भाई, कोई दिक्कत नहीं।"
कौन हैं दर्शन थूगुदीप?
45 साल के दर्शन थूगुदीप को इंडस्ट्री में लोग सिर्फ दर्शन नाम से ही जानते हैं। वे कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थूगुदीप श्रीनिवास के बेटे हैं, जिनका असली नाम मौसूर श्रीनिवास था। दर्शन के पिता को कन्नड़ सिनेमा यानी सैंडलवुड में विलेन की भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। फिल्मों में आने से पहले दर्शन प्रोजेक्टनिस्ट का काम करते थे।1997 में उनकी पहली फिल्म 'महाभारत' आई थी, जिसमें उनका बड़ा रोल नहीं था। कन्नड़ सिनेमा में बतौर लीड हीरो वे पहली बार 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'मैजेस्टिक' में दिखाई दिए थे। तब से लेकर अब तक वे 'ध्रुवा', 'लाली हाड़ू', 'दासा' , 'धर्मा', 'इंद्रा', 'प्रिंस', 'तारक' और 'रॉबर्ट' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी अगली फिल्म 'क्रांति' 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी, जिसका क्लैश शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' से होगा।
और पढ़ें...
आते ही छाया अजय देवगन का खूंखार लुक, लोग बोले- इसे कहते हैं इसे कहते हैं रोंगटे खड़े होना
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
मकान मालिक ने किराए के बदले की SEX की मांग, 36 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?