Manicka Vinayagam Death: दिल का दौरा पड़ने से सिंगर की मौत, 800 से ज्यादा फिल्मों में गाए गाने

जानेमाने तमिल सिंगर मनिका विनयगम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अपनी एक्टिंग और गायिकी के जरिए पहचान बनाने वाले मणिक्का 78 साल के थे।

मुंबई. इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बुरी खबर सुनने को मिली। साल खत्म होने को है और एक बार फिर ऐसी खबर सामने है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। बता दें कि जानेमाने तमिल सिंगर मनिका विनयगम (Manikka Vinayagam) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अपनी एक्टिंग और गायिकी के जरिए पहचान बनाने वाले मणिक्का विनयगम 78 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनयगम लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन बीते दिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


दिसंबर में जन्मे और इसी महीने हुआ निधन
ये एक इत्तेफाक है कि मनिका विनयगम का जन्म दिसंबर में हुा था और इसी महीने उनका निधन भी हुआ। वे एक तमिल सिंगर और एक्टर थे। उन्होंने सभी दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। साथ ही उन्होंने एक एक्टर के रूप में भी कई तमिल फिल्मों में काम किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- प्रसिद्ध फिल्म गायक  Valuvoor Manikka Vinayagam के निधन पर गहरा शोक! मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, वो हमेशा एक रत्न के रूप में चमकते रहे, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है। 

Latest Videos


अपनी आवाज से हमेशा याद किए जाएंगे विनयगम
बता दें कि मणिक्का विनयगम ने विक्रम की फिल्म ढिल में गाने गाकर अपने सिंगिंग करियर की अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 800 से ज्यादा फिल्मी गाने गाए हैं। उन्होंने अपने करियर में लगभग 800 गाने अलग-अलग भाषाओं में गाए हैं और इनके अलावा 1500 भक्ति गीत और लोक गीत भी गाए। वे हमेशा अपनी आवाज और सीधे-सादे नेचर के लिए कई लोगों के लिए प्रेरणा बने रहे। मणिक्का ने कई तमिल फिल्मों में एक्टिंग भी की। उन्होंने थिरुदा थिरुडी, थिमिरु, युथम सेई और वेत्तिकरण जैसी फिल्मों में का किया।

 

ये भी पढ़ें
जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh