नहीं रहा साउथ का ये एक्टर, 74 साल की उम्र में उस वजह से हुआ निधन

Published : Sep 08, 2020, 10:16 AM ISTUpdated : Sep 08, 2020, 01:36 PM IST
नहीं रहा साउथ का ये एक्टर, 74 साल की उम्र में उस वजह से हुआ निधन

सार

साउथ एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका मंगलवार की सुबह निधन हो गया।

मुंबई. साउथ एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका मंगलवार की सुबह निधन हो गया। तेलुगु फिल्मों के दर्शकों में जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी एक्टर के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने ब्रम्हपुत्रुदू (Brahmaputrudu) से अपने करियर की शुरुआत की थी।

टॉलीवुड सहित बॉलीवुड में भी शोक की लहर

जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनने के बाद टॉलीवुड सहित बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ट्विटर पर उनके लिए श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया जा रहा है। आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

ये है मौत की वजह 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक के चलते जयप्रकाश अपने बाथरूम में गिर गए थे। रेड्डी कुर्नूल के अल्लागड्डा से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने फिल्म 'ब्रह्मपुत्रु' से अपने करियर की शुरुआत की और 1980 के दशक के अंत में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में काम किया, लेकिन, उन्हें पहचान मिली बालकृष्ण स्टारर समरसिम्हा रेड्डी से।

जयप्रकाश रेड्डी को तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच जेपी के नाम से जाना जाता था। एक कॉमेडी एक्टर के साथ ही उन्हें जयम मनाडे रा और चेन्नेकसा रेड्डी जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई