अभी इस सुपरस्टार की फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई और पहले ही करोड़ों में बिक गए मूवी के सैटेलाइट राइट्स

Published : Sep 15, 2020, 06:45 PM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 07:58 PM IST
अभी इस सुपरस्टार की फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई और पहले ही करोड़ों में बिक गए मूवी के सैटेलाइट राइट्स

सार

सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की फिल्म सरकारू वारी पाटा (sarkaru vaari paata) को लेकर एक बहुत ही जबरदस्त खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही निर्माता-निर्देशक परशुराम ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स की डील फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो ये डील करोड़ों में हुई है। सरकारू वारी पाटा के डिटिजल और सैटेलाइट राइट्स पूरे 35 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि अभी हिंदी डबिंग राइट्स और दूसरे नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की फिल्म सरकारू वारी पाटा (sarkaru vaari paata) को लेकर एक बहुत ही जबरदस्त खबर सामने आ रही है। हाल ही में महेश ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। तभी से फिल्म को लेकर फैन्स में क्रेज है। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में उनका एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही निर्माता-निर्देशक परशुराम ने फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स की डील फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो ये डील करोड़ों में हुई है।


 35 करोड़ में बिके राइट्स
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारू वारी पाटा के डिटिजल और सैटेलाइट राइट्स पूरे 35 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि अभी हिंदी डबिंग राइट्स और दूसरे नॉन थिएट्रिकल राइट्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 


अमेरिका में होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अमेरिका के वॉशिंग्टन डीसी में होगी। इसके लिए जल्दी ही महेश अमेरिका रवाना होंगे। यहां फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल करीब 1 महीने तक चलने वाला है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही महेश ने अपना नया लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था।


कीर्ति सुरेश संग करेंगे रोमांस
इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कीर्ति सुरेश हैं। इसी के साथ ये पहली बार होगा जब महेश और कीर्ति एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया