Master Collection : इस सुपरस्टार की फिल्म ने पहले वीकेंड ही कर डाली इतने करोड़ की कमाई, तोड़े रिकॉर्ड

थलापति विजय की फिल्म मास्टर (master) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने मजह 6 दिनों में 150 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ओपनिंग वीकेंड में किसी भी साउथ फिल्म ने यह आंकड़ा पार नहीं किया है। आपको बता दें कि दोनों स्टार्स ने  रिलीज करने का फैसला लिया तो कई ट्रेड एक्सपर्ट हैरान रह गए थे। लेकिन फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट को अपनी कमाई से चौंका दिया।

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (thalapathy vijay) और विजय सेतुपति (vijay sethupathi) की फिल्म मास्टर (master) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 6 दिनों का सफर तय कर लिया है और 150 करोड़ रुपए कीकमाई कर डाली है। आपको बता दें कि दोनों स्टार्स ने  रिलीज करने का फैसला लिया तो कई ट्रेड एक्सपर्ट हैरान रह गए थे। कोरोना काल में दर्शक सिनेमाघरों तक जा नहीं रहे हैं और सरकार ने केवल 50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर्स को खोलने की इजाजत दी है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट को लग रहा था कि फिल्म वो कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट को अपनी कमाई से चौंका दिया।


फिल्म को लेकर सामने आई रिपोर्ट की मानें तो विजय सेतुपति और थलापति विजय की जुगलबंदी ने दुनियाभर धमाकेदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। फिल्म ने मजह 6 दिनों में 150 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है।


फिल्म ने 6 दिनों में 150 करोड़ रुपए की कमाई करके ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ओपनिंग वीकेंड में किसी भी साउथ फिल्म ने यह आंकड़ा पार नहीं किया है। 

Master Box Office Update Day 1: Thalapathy Vijay और Vijay Setupathi की फिल्म  ने पहले दिन कमाए 40 करोड़ रुपये
विजय की एक्शन फिल्म को लेकर खबरें आईं है कि फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई थी। ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल फैंस से अपील की थी कि वह ऐसी किसी भी क्लिप को शेयर कर सपोर्ट न करें जो पाइरेसी वर्ल्ड को बढ़ावा दें। फिल्म से कुछ क्लिप्स भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। इस मामले में केस भी फाइल किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह