विजय देवरकोंडा का फैन्स को तोहफा, 100 लोगों को भेजेंगे हॉलिडे पर, लेकिन पहले करना होगा 1 काम

Published : Jan 09, 2023, 09:42 AM IST
विजय देवरकोंडा का फैन्स को तोहफा, 100 लोगों को भेजेंगे हॉलिडे पर, लेकिन पहले करना होगा 1 काम

सार

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने नए साल के मौके पर अपने फैन्स को खास तोहफा देने के प्लानिंग की है। दरअसल, वह अपने खर्च पर करीब 100 फैन्स को मनाली हॉलिडे ट्रिप पर भेज रहे है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का चाहे फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रहा हो और उस दौरान उन्हें उनके ही फैन्स ने क्रिटिसाइज किया हो, लेकिन फिर भी वह अपने फैन्स के काफी करीब है। हालांकि, नए साल के साथ ही उन्होंने कई सारी चीजों के साथ शुरुआत की है। इसी में उन्होंने अपने फैन्स के लिए भी एक जबरदस्त प्लान बनाया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अपने खर्च पर करीब 100 लोगों को छुट्टियां मनाने के लिए मनाली भेजने वाले है। यह ट्रिप पांच दिन की होगी और सबसे खास बात यह कि इस ट्रिप पर जाने वाला का घूमने-रहने-खाने का सारा खर्च विजय उठाएंगे। लेकिन इस ट्रिप पर जाने के लिए फैन्स को एक जरूरी काम करना होगा यानी एक फॉर्म भरना होगा, जिसकी जानकारी विजय ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।


विजय देवरकोंडा का फैन्स को न्यू ईयर गिफ्ट
विजय देवरकोंडा ने न्यू ईयर के मौके पर अपने फैन्स को शानदार गिफ्ट देने की प्लानिंग की है। यदि आप विजय के फैन हैं और इस ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो किस्मत आजमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले उनके इंस्टाग्राम पर दिए गए देवरासांता लिंक को क्लिक करके, वहां ओपन होने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। इस ट्रिप पर जाने के लिए विजय ने यह भी शर्त रखी है कि आप 18 साल के हो। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था- आप में से 100 लोग पहाड़ों पर जाते हैं। अपडेट! नया साल मुबारक हो। आप सभी को ढेर सारा प्यार। 


वीडियो शेयर कर विजय देवरकोंडा ने कही ये बात
हैप्पी न्यू ईयर, यह देवरा सांता अपडेट है। मैंने आपको बताया था कि मैं 100 लोगों को अपने खर्चे पर हॉलिडे ट्रिप पर भेजूंगा। भोजन, यात्रा, आवास सब मेरी तरफ से होगा। मैंने आपसे पूछा कि आप लोग कहां जाना चाहते हैं और आपने हर बार पहाड़ों पर जाने इच्छा जताई, तो हम पहाड़ों पर जाएंगे। मैं आप में से 100 को मनाली की पांच दिन की ट्रिप पर भेज रहा हूं। आप बर्फ से ढके पहाड़, मंदिरों, मठों को देखने जा रहे हैं। हमने कई सारी एक्टीविटीज भी प्लान की है। यदि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और आप मुझे फॉलो कर रहे हैं, तो फार्म भरें, हम आप में से 100 को चुन कर वेकेशन पर भेजेंगे। मुझे आपकी जर्नी का हिस्सा बनना अच्छा लगेगा।


- विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज लाइगर, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म अपनी लागतका आधा भी वसूल नहीं कर पाई। इस फिल्म से विजय के बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म सामंथा रुथ प्रभु के साथ खुशी हैं। यह फिल्म इसी रिलीज होने वाली है। विजय एक नए प्रोजेक्ट के लिए जर्सी फेम गौतम तिन्ननुरी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

 

ये भी पढ़ें
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल

क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!