ड्रग्स मामले में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य समेत 12 लोगों पर केस दर्ज, पार्टी के दौरान होती थी ड्रग्स की डील

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रविवार को कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर मामला दर्ज किया है। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 1:53 PM IST

मुंबई/बेंगलुरू। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रविवार को कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर मामला दर्ज किया है। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है। इस केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी माना जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर रविवार को 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

Latest Videos

इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था। पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को बेंगलुरू के येलहंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था।

Vivek Oberoi brother-in-law Aditya Alva named in FIR in sandalwood Drug  Scandal | विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य सहित 12 लोगों पर केस; पार्टियों में  ड्रग्स के कारोबार का आरोप, कोड ...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और उसके एक्स फ्रेंड शिवप्रकाश का भी नाम शामिल है। क्राइम ब्रांच ने इन्हें मेन ड्रग पैडलर बताया है। फिलहाल पार्टी ऑर्गेनाइजर विरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लोम पेपर सांबा, प्रशांत राजू, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंसे और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के मुताबिक, पैडलर ड्रग्स के कारोबार के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। ज्यादा नशे वाली ड्रग्स के लिए हैलो किटी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट