बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत के रिसेप्शन में पहुंचीं ममता बनर्जी

Published : Jul 06, 2019, 10:24 AM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 07:07 PM IST
बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत के रिसेप्शन में पहुंचीं ममता बनर्जी

सार

एक्टिंग में धूम मचाने के बाद लोकसभा इलेक्शन में जबरदस्त जीत दर्ज करने वालीं नुसरत जहां के रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। रिसेप्शन 4 जुलाई को रखा गया था।

नई दिल्ली। मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और अब TMC की सांसद नुसरत जहां ने 4 जुलाई को अपना वेडिंग रिसेप्शन रखा था। नुसरत ने 19 जून को तुर्की में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये फोटोज नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं।

नुसरत ने कैप्शन में लिखा, 'जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं तो देखती हूं- तुम्हारे प्यार की रोशनी मेरे दिल को रोशन कर रही है। तुमने मेरी जिंदगी बदल दी है। तुमने मुझे पूरा किया है।'

नुसरत वेडिंग रिसेप्शन के दिन इस्कॉन मंदिर की ओर से आयोजित रथ यात्रा में भी शामिल हुई थीं। उल्लेखनीय है कि नुसरत ने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे 3.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीती थीं।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस