KGF ही नहीं इन 5 फिल्मों में दिखा यश का Toxic किरदार, हर जॉनर में फूंकी जान

Published : Jan 08, 2026, 06:15 PM ISTUpdated : Jan 08, 2026, 06:25 PM IST

Yash Best Roles Before Toxic: सुपरस्टार यश अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 19 मार्च को दुनिया भर में रिलीज़ से पहले, इस धुरंधर एक्टर के कुछ सबसे यादगार किरदारों पर नज़र डालते हैं।   

PREV
16
टॉक्सिक रिलीज़ से पहले यश के बेहतरीन रोल्स

KGF फ्रैंचाइज़ी में रॉकी के किरदार ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया। हालांकि इससे पहले वे साउथ इंडस्ट्री में कुछ बेहद यादगार किरदार निभा चुके थे। अब जब उनकी टॉक्सिक मूवी रिलीज के लिए तैयार है, उनकी पांच सुपरहिट फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।

26
गुगली (2013)

2013 में रिलीज़ पवन वाडेयार द्वारा निर्देशित फ़िल्म गुगली में यश ने इंटरनेशनल बिज़नेसमैन शरथ का किरदार निभाया था, इसमें कृति खरबंदा ने डॉ. स्वाति के किरदार में थी,जो फिल्म में उनकी प्रेमिका के किरदार में थीं। इस मूवी से उनकी दमदार एक्टर की पहचान बनी।

36
KGF: चैप्टर 1 और चैप्टर 2

KGF फिल्म फ्रैंचाइज़ी में यश का गुस्सैल और दुनिया जीतने वाला किरदार तो दुनियाभर में पसंद किया गया। इसमें यश ने राजा कृष्णप्पा बैरिया उर्फ ​​रॉकी का रोल निभाया था। एक्शन मूवी में यश ने ज़बरदस्तर परफॉर्मेंस दी। इस मूवी में जिस तरह उनका डीलडौल दिखाया गया, वो पर्दे पर खौफ पैदा करने वाला था। 

46
मोडालासाला (2010)

पुरूषोत्तम सी. सोमनाथपुरा के निर्देशन में बनी रोमांटिक मूवी मोडालासाला में, यश ने कार्तिक की भूमिका निभाई थी। इसमें उनके रेखिथा आर. कुरुप उर्फ ​​भामा का अहम रोल था । इस फिल्म में भी यश ने तारीफें बटोरी थीं। 

56
संतू स्ट्रेट फॉरवर्ड (2016)

संतू स्ट्रेट फॉरवर्ड में यश और राधिका पंडित ने लीड रोल निभाया था। इसमें एक्टर ने एक ऐसे सिंपल और सीधे-साधे लड़के का किरदार निभाया जो अपने छोटे परिवार के साथ खुशहाल ज़िंदगी बसर कर रहा होता है और अनन्या नाम की B.Arch स्टूडेंट से प्यार करने लगता है। इसके बाद विलेन की एंट्री होती है, जो एक आम बॉलीवुड मूवी में होता है। सिंपल स्टोरी में भी यश ने जान फूंक दी थी।

66
मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी (2014)

संतोष आनंदराम द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई रोमांटिक फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी में यश लीड रोल में थे। इसमें रामाचारी ( एक गुस्सैल नौजवान) जो विष्णुवर्धन ( फिल्म में एक किरदार) का बहुत बड़ा फैन है। वहीं वो दिव्या जो एक पढ़ी-लिखी लड़की है, उसके प्रेम में पड़ जाता है। पूरी कहानी इन तीनों किरदारों   के इर्द-गिर्द घूमती है।

Read more Photos on

Recommended Stories