गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम के ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी ने लाजवाब खेल दिखाया है। जिसके चलते इस समय गुजरात प्लेऑफ में सबकी पसंद बनी हुई है। आईए टीम के 5 मजबूत पक्ष के बारे में जानते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन गुजरात टाइटंस के लिए बेहद दमदार रहा है। इस टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 अपने नाम किए हैं, जबकि 3 में हार मिली है। प्वाइंट्स टेबल में भी GT 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। उनका रनरेट भी कमाल का है।
27
टीम के 5 सबसे मजबूत पक्ष
गुजरात टाइटंस ने सभी डिपार्टमेंट में कमाल का खेल दिखाया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में सारे खिलाड़ियों ने अपने योगदान दिए हैं, जिसका नतीजा टीम प्लेऑफ से केवल 2 कदम दूर है। ऐसे में आज हम आपको GT के 5 सबसे बड़े मजबूत पक्ष के बारे में बताते हैं।
37
साईं-गिल की दमदार शुरुआत
IPL 2025 में GT के ओपनर ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की जोड़ी ने टीम को मजबूत स्टार्ट दिलाई है, जिससे चलते टीम हमेशा 200 के आसपास पहुंचने में कामयाब हुई है। गिल और सुदर्शन का बल्ला लगातार चला है और दोनों ने जमकर रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन तो कमाल की फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने कुल 10 पारियों में 5 हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा सारे स्कोर 30+ बने हैं। जिसके चलते वो इस समय 500+ रन पार कर चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। सुदर्शन की बल्लेबाजी जीटी के लिए सबसे फायदेमंद रही है।
57
जोस बटलर का फॉर्म
जोस बटलर को GT ने इस सीजन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाया है, जिसका रिजल्ट भी कमाल का दिखा। इस इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बल्ले से लगातार रन बनाए हैं और टीम को हमेशा बड़े लक्ष्य का पहुंचाया है। साईं और गिल के आउट होने के बाद बटलर अच्छी तरह से टीम को संभालते हैं और बड़ी पारी खेलते हैं।
67
तेज गेंदबाजी में धार
गुजरात टाइटंस केवल बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजी में भी सुपरहिट रही है। इस टीम के भीतर मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने सामने वाली टीमों पर कहर बरपाया है। दोनों नई और पुरानी गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। ऐसा इस सीजन करके भी उन्होंने दिखाया। सिराज भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज साईं किशोर और राशिद खान ने टाइट गेंदबाजी की है।
77
फिल्डिंग भी रही है लाजवाब
एक तरफ जहां आईपीएल में इस सीजन दूसरी टीमों ने जमकर कैच छोड़े हैं, तो वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने फिल्डिंग में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। कैच पकड़ने और रन और करने में भी टीम ने फायदा उठाया है। हालांकि, इस टीम ने भी कैच छोड़ी है, लेकिन बाकी टीमों के मुकाबले कुछ कम रहा है।