PBKS vs MI Toss Update: पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी मुंबई

Published : May 26, 2025, 07:08 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 07:25 PM IST
PBKS vs MI Toss

सार

PBKS vs MI Toss Update: आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

PBKS vs MI Toss Update: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मुकाबला है। दोनों टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। दोनों टीमों की नजरें आज जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में फिनिश करने पर होंगी। पिछला मुकाबला पंजाब हारकर आई है, जबकि मुंबई ने दिल्ली को पिछले मैच में रौंद दिया था।

पंजाब और मुंबई के बीच जयपुर में खेला जा रहा मुकाबला प्वाइंट्स टेबल के दृष्टिकोण से काफी इंपॉर्टेंट हैं। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टॉस 2 में अपनी जगह बनाने पर होंगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन काफी कमाल का रहा है। एक तरफ श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स है, जिसने 13 मैचों में 8 जीत दर्ज की है। इसके अलावा 4 में हार मिली और 1 का नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद टीम 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने सीजन की शुरुआत लगातार हार के साथ की थी। लेकिन, बाद में वापसी की और लगातार मैच जीतते चले गए। अब एमआई 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। आज जो टीम जीतेगी वो क्वालीफायर 1 खेलेगी।

दोनों टीमों की नजरें पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर?

इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने किसी तरह का छेड़छाड़ टीम के साथ नहीं की है। एमआई पिछले मैच वाले प्लेयर्स के साथ ही खेलने के लिए उतर रही है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम में दो बदलाव देखने को मिला है। प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर कायल जेमिसन और वयस्क विजयकुमार खेल रहे हैं। मार्को येन्सन के नहीं खेलने पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन वो अभी भी टीम के साथ हैं और मुंबई के खिलाफ खेल रहे हैं।

पंजाब और मुंबई में मैच के लिए प्लेइंग 11 क्या है?

PBKS प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, मार्को येन्सन, हरप्रीत बरार, कायल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, वयस्क विजयकुमार।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, सूर्यांश सेगड़े, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे।

MI प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अश्विनी कुमार, कार्बीन बॉश, कर्ण शर्मा, राज अंगद बाबा, वी सता

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?
IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!