55 गेंदें, 141 रन... अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया तांडव, शतक लगाकर विशाल स्कोर को बनाया बौना, टीम को 8 विकेट से दिलाई जीत

Published : Apr 12, 2025, 11:46 PM IST
Abhishek Sharma

सार

IPL 2025, SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से हाहाकार मचा दिया। उन्होंने धमाकेदार शतक लगाकर सबको चौंकाया। जिसके चलते टीम को 8 विकेट से जीत मिली। 

Abhishek Sharma Century: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी। PBKS के खिलाफ अभिषेक ने 40 गेंदों पर ही अपना शतक बना लिया। इस सीजन में अब तक बल्ले से खामोश रहे अभिषेक से हैदराबाद की टीम को एक ऐसा ही विशाल स्कोर की उम्मीद थी। ऐसे में उन्होंने अपने सभी फैंस को निराश नहीं किया और बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि स्टेडियम थर्रा उठा। बल्लेबाजी का लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मैदान पर चौके और छक्कों की आंधी ला दी। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है।

विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अभिषेक ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 245 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। जिसके जवाब में 246 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर ने पहली गेंद से ही बल्ला चलाना शुरू कर दिया। शुरुआती 6 ओवरों में ही दोनों ने मिलकर मैच का रुख हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया। बड़े लक्ष्य को देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, कि SRH यहां तक आसानी से पहुंच पाएगी। लेकिन, 5 मैचों से लगातार फ्लॉप चल रहे अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया और मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात कर दी। वहीं, दूसरी ओर से उनके साथी ट्रेविस हेड ने भी अपना रंग जमाना शुरू किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10 ओवर में 143 पर पहुंचा दिया।

एक जीवनदान मिलने के बाद अभिषेक शर्मा ने मचाया तांडव

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा का कैच भी ड्रॉप हुआ था, लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली, जिसके चलते उन्हें एक जीवनदान मिला। उसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाई और 19 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगा दी। लेकिन, टीम को इस स्कोर से कुछ खास लाभ नहीं मिलने वाला था। ऐसे में उन्होंने अपनी पारी को और बड़ा करने का प्रयास किया और बल्ले से तांडव करना शुरू किया। 5 मैचों में लगातार फ्लॉप होने के बाद अभिषेक ने छठे में बल्ले से धमाल किया और पंजाब के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। जिसके बाद 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने