Ambati rayudu IPL retirement: क्रिकेट से ज्यादा विवादों से रहा इस खिलाड़ी का नाता, कभी बुजुर्ग को पीटा तो कभी बीसीसीआई से कर ली बहस

Published : May 29, 2023, 08:33 AM ISTUpdated : May 29, 2023, 08:36 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला मुकाबला उनका आखिरी मुकाबला होगा...

PREV
18

भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका नाता विवादों से हमेशा ही रहा है। कुछ ऐसे ही खिलाड़ी रहे हैं अंबाती रायडू, जिनके पास टैलेंट तो खूब है, लेकिन अपने अग्रेशन और एटीट्यूड के चलते उन्हें विवादों के लिए ज्यादा जाना जाता है।

28

क्रिकेट पिच पर खिलाड़ियों से भिड़ना हो या अंपायर से विवाद करना हो, कई बार अंबाती रायडू का नाम इन चीजों में आ चुका है और इतना ही नहीं अपने सिलेक्शन को लेकर वह बीसीसीआई से भी भिड़ चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।

38

2005 में रणजी ट्रॉफी के दौरान आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हुए अंबाती रायडू हैदराबाद के अर्जुन यादव से भिड़ गए थे और दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई थी।

48

आईपीएल के मंच पर भी अंबाती रायडू खिलाड़ी से लड़ लिए थे। दरअसल, आईपीएल के नवे सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अंबाती रायडू ने अपने ही टीम मेट हरभजन सिंह से बहस कर ली थी और दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई थी।

58

इसके बाद 2019 में जब वर्ल्ड कप के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ, तो उन्होंने तैश में आकर संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। हालांकि, एक साल बाद वो रिटायरमेंट से बाहर आए लेकिन उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

68

सिर्फ मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी अंबाती रायडू के कई बार विवाद हुए हैं। साल 2018 में अंबाती रायडू की कार से एक बुजुर्गों को धक्का लग गया था। इस पर रायडू इतना भड़क गए थे कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी।

78

बता दें कि रविवार को अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके के लिए खेला। 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और पांच ट्रॉफी, उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा।" कल बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला नहीं हो पाया था, लेकिन यह मैच सोमवार 29 मई 2023 को खेला जाएगा।

88

अंबाती रायडू के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 203 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4329 रन है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में अंबाती रायडू ने 55 वनडे में 1694 रन और 6 t20 में 42 रन अपने नाम किए हैं।

और पढ़ें- IPL 2023 Final Rain Scenario: बारिश की वजह से टला मैच, रिजर्व डे भी धुला तो क्या होगा? जानें हर सवाल का जवाब

Recommended Stories