बता दें कि रविवार को अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ट्वीट कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके के लिए खेला। 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और पांच ट्रॉफी, उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा।" कल बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला नहीं हो पाया था, लेकिन यह मैच सोमवार 29 मई 2023 को खेला जाएगा।