एंजेलो मैथ्यूज के रिटायरमेंट पर भावुक हुआ उनका जिगरी यार, बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे हैं आखिरी टेस्ट

Published : Jun 17, 2025, 01:18 PM IST
angelo mathews test

सार

Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतर रहे हैं। 38 साल के मैथ्यूज ने कई अहम योगदान दिए हैं। उनके रिटायरमेंट पर उनके दोस्त ने खास मैसेज लिखा है। 

Angelo Mathews Retirement: श्रीलंकाई पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने गाले में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने का फैसला किया है। पिछले महीने यानी मई में इस खिलाड़ी ने यह ऐलान किया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ गाले में पहले टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे। इस समय मैथ्यूज की उम्र 38 साल है। साल 2009 में एंजेलो ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी गाले के क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वो 15 साल से श्रीलंका क्रिकेट के लिए योगदान देते आए हैं। उन्होंने कई बड़े मैचों में बड़ा कारनामा किया है।

एंजेलो मैथ्यूज के संन्यास को लेकर श्रीलंका के पूर्व विकेटकेपर/बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि “इस में किसी तरह का संकोच नहीं है कि एंजी, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए आप एक बड़े होनहार क्रिकेटर रहे हैं। मैं इतने लंबे समय तक इतने प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ खेलने का सौभाग्य और आशीर्वाद मानता हूं। अपने टेस्ट करियर में मैंने एक कैप्टन और खिलाड़ी के तौर पर बहुत कुछ प्राप्त किया है।”

दिनेश चांदीमल को याद आई मैथ्यूज के साथ बिताए पल

इसके अलावा भी दिनेश चांदीमल ने लिखा कि "आप जैसे खिलाड़ी को आज के बाद आपकी प्यारी मुस्कान के साथ देख नहीं पाएंगे। एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा इंसानियत आपके अंदर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक आपके साथ खेलने के बाद, आपको अलविदा कहना मेरे लिए आसान नहीं है। अगले पार्ट के लिए शुभकामनाएं। श्रीलंकाई टेस्ट टीम को आपको बहुत याद आएगी। ऐसे में अंत में मैं यही बोलूंगा कि हम एक साथ ग्राउंड पर आए और कई जरूरी साझेदारियां की। लेकिन अंत में हमने एक मजबूत दोस्ती बनाई।"

कैसा रहा एंजेलो मैथ्यूज का श्रीलंका के लिए टेस्ट करियर?

एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 44.62 की औसत से 8167 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर कुमार संगकारा 12400 रन और दूसरे पर महेला जयवर्धन 11814 रन बनाए हैं। बल्ले के अलावा गेंद से भी मैथ्यूज ने अच्छा योगदान दिया है। उनके नाम टेस्ट में 33 विकेट है। वो दाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। मंगलवार यानी आज उनके टेस्ट करियर का 119वां मैच होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 2nd T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
IND vs SA 2nd T20I Live: फ्री में कहां और कैसे देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच