बांग्लादेश ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता

Published : Dec 08, 2024, 09:41 PM ISTUpdated : Dec 08, 2024, 11:40 PM IST
Bangladesh Under 19 team Asia Cup winner

सार

बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इकबाल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Asia Cup Under 19 final: एशिया कप अंडर 19 का खिताब बांग्लादेश ने जीत लिया है। दुबई में हुए फाइनल मुकाबला में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 59 रनों से हराया। बांग्लादेश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रहा। बीते साल, बांग्लादेश ने यूएई को हराया था। शानदार गेंदबाजी के लिए इकबाल हसन इमोन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का भी खिताब इकबाल हसन को ही दिया गया है।

दुबई में हुए फाइनल मुकाबला में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 198 रन बनाया। हालांकि, सलामी जोड़ी बहुत देर तक नहीं टिक सकी। ज़वाद अबरार ने 20 रन बनाए। वह चेतन शर्मा की गेंद पर हरवंश पंगलिया के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज कलाम अलीन 16 गेंद खेलकर महज एक रन बना सके। उनको युद्धजीत गुहा ने बोल्ड किया। कप्तान अजीजुल हकीम तमीम 16 रन बनाए। मध्यमक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 67 गेंदों को खेलकर 40 रन बनाया। इसमें तीन चौका और एक सिक्सर शामिल रहा। जबकि रिज़ान होस्सन ने 65 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाएं। इसमें तीन चौका शामिल रहा। देबाशीष सरकार एक रन बनाए। फरीद फैसल 39 रनों का योगदान दिए। समीउन बशीर रतुल 4 रन, अल फहद 1 और इकबाल हसन इमोन 1 रन बना सके। मारुफ मृधा 11 रन बनाकर एक ओर नाबाद रह गए। युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट झटके। किरन चोरमाले, कार्तिकेय केपी और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट लिए।

भारतीय टीम का निराशाजनक चेस

खिताबी जीत के लिए मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अंडर-19 टीम का फाइनल में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 1 रन तो वैभव सूर्यवंशी 9 रन पर आउट हो गए। आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन, कार्तिकेय केपी ने 21 रन और कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रन बनाकर शर्मनाक हार से बचाने की कोशिश की लेकिन कोई भी बल्लेबाज आसानी से बांग्लादेशी गेंदबाजों को नहीं खेल पा रहा था। निखिल कुमार शून्य तो हरवंश पुगलिया 6 और किरन चोरमोले 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक राज ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 24 रनों पर एलबीडब्ल्यू हो गए। चेतन शर्मा ने 10 और युद्धजीत गुहा ने 5 रन बनाया। पूरी टीम 35.2 ओवर्स में 139 रन पर पैवेलियन लौट गई। इकबाल हसन इमोन और कप्ताान अजीजुल हकीम तमीम ने 3-3 विकेट लिए तो अल फहद को 2 विकेट मिले। मारुफ मृधा और रिजान होस्सन को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

मां वैष्णो के दरबार में पहुंचा SRH का विस्फोटक बल्लेबाज, देखें खूबसूरत तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?