6,6,4,4,6... 17 वर्षीय CSK बल्लेबाज ने GT के गेंदबाज की निकाली हवा, 6 गेंदों में मचाया तांडव

Published : May 25, 2025, 04:30 PM IST
Ayush Mhatre csk

सार

GT vs CSK Match: आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। आयुष म्हात्रे ने एक ही ओवर में गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी। 

Ayush Mhatre Punished Arshad Khan: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों का इस सीजन में यह आखिरी लीग मैच है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ओपनिंग करने आए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने धाकड़ शुरुआत की। पहली ही गेंद से उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करके गुजरात के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। एक ओवर में तो उन्होंने बल्ले से तांडव ही मचा दिया।

दूसरे ओवर में गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी करने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान आए। उनके सामने खड़े आयुष म्हात्रे ने पहली गेंद पर डबल लिया। उसके बाद उन्होंने दूसरे बॉल को सीधा स्टैंड में मार दिया। इतने में भी वो नहीं रुके और तीसरी गेंद को भी उन्होंने छक्के के लिए भेज दिया। 2 लगातार छक्के मारने के बाद भी आयुष का मन नहीं भरा और चौथी गेंद पर 4, पांचवीं पर 4 और छठी पर फिर 6 मार दिया। उन्होंने अरशद के उनके पहले ही ओवर में 28 रन ठोक दिए और सीएसके को पावरप्ले में धाकड़ शुरुआत दिलाई।

प्रसिद्ध कृष्णा की लाजवाब गेंद ने म्हात्रे की पारी का किया अंत

हालांकि, एक ओवर में 28 रन मारने के बाद आयुष म्हात्रे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। 17 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन मारने वाले आयुष को प्रसिद्ध कृष्णा ने एक शानदार गेंद डालकर आउट कर दिया। कृष्णा की पांचवीं स्टंप वाली गुड लेंथ गेंद पर वो स्विंग काटकर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल ने बल्ले का एज लिया और सीधा मोहम्मद सिराज के हाथों में चली गई। इसी के साथ म्हात्रे के इस शानदार आईपीएल सीजन का अंत हो गया।

सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे बने सीजन के बेस्ट बल्लेबाज

आयुष म्हात्रे ने इस 18वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्हें आधे सीजन के बाद टीम में रखा गया। भले ही उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। लेकिन, इस खिलाड़ी की लाजवब बल्लेबाजी ने पूरे विश्व क्रिकेट के फैंस का दिल जीत लिया। आयुष ने पिछली 5 पारियों में 32, 30, 94, 48 और 34 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वो शतक के काफी करीब पहुंच चुके थे, लेकिन 94 के स्कोर पर वो आउट हो गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज