पिच पर सोता दिखेगा किंग... PSL से पहले बाबर आजम ने दावत में उड़ाई बिरयानी, फैंस ने उड़ा दी पाकिस्तानी खिलाड़ी की धज्जियां

Published : Apr 11, 2025, 08:44 PM IST
Babar Azam

सार

Babar Azam: PSL 2025 की शुरुआत होने से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी जमकर वायरल हो रहे हैं। इस लिस्ट में बाबर आजम का चेहरा भी दिखा है, जिसके फैंस ने उनकी क्लास लगा दी है। 

Babar Azam Biryani Party: पाकिस्तान सुपर लीग PSL 2025 का आगाज जल्द होने जा रहा है। इससे पहले वहां के क्रिकेटरों ने दावत में गर्दा उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान खिलाड़ियों का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वो दावत के दौरान खाने पर पूरी तरह से टूट पड़े हैं। खाने में बिरयानी के मजे में लेते हुए सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाबर आजम भी दिखाई दिए हैं। वो भी बिरयानी को मजे में खाते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही उनके वायरल वीडियो ने रफ्तार पकड़ी, वैसे ही फैंस ने उन्हें रडार पर ले लिया। सभी को बिरयानी दबाते देख फैंस ने अपनी धमाकेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। एक से बढ़कर एक लाइन लोग लिख रहे हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दावत में जमकर उड़ाई बिरयानी

दरअसल, शुरुआती मैच से पहले पेशावर जाल्मी के सभी खिलाड़ियों को मालिक जावेद अफरीदी द्वारा टीम डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को एक साथ बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान किसी ने मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। एक्स हैंडल पर वीडियो के आते ही फैंस उसपर टूट पड़े और जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास लगा दी। किसी भी प्रशंसकों को उनका अंदाज अच्छा नहीं लगा। कुछ यूजर्स ज्यादातर बाबर आजम पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं, कि बाबर खिलाड़ियों के साथ बिरयानी खाते हुए नजर आ रहे हैं। एक टेबल पर बड़े प्लेट में बिरयानी रखी हुई है।

11 अप्रैल से शुरू हो रहा है पाकिस्तान सुपर लीग

पीएसएल 2025 का आगाज 11 अप्रैल यानि आज से ही होने जा रही है। पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदरस की टीम आमने-सामने हैं। इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने IPL के चलते मैचों की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला भी किया था, जिसके चलते लाइव प्रसारण रात 9 बजे शुरू होगी। यह लीग राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमों का एक दूसरे के साथ सामना होगा। इसके लिए पाकिस्तान के चार स्टेडियम रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर को चुना गया है। सभी टीमों के बीच कुल मिलाकर 34 मुकाबले होंगे। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स पर होगा।

 

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल