क्या BCCI ने डाला था दबाव? विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर अब आया बड़ा खुलासा

Published : Jul 16, 2025, 08:59 AM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 09:16 AM IST
BCCI reaction on Kohli and Rohit retirement

सार

भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई थी। अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया की इसके पीछे क्या वजह थी।

BCCI reaction on Kohli and Rohit retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी थी। जिसके बाद से यह सवाल उठाए जा रहे थे कि ऐसी क्या जल्दी थी कि विराट और रोहित ने इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। बता दें कि 2007 से भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट जीतने का सपना देख रहा है, लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में उम्मीद थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में शामिल होकर टीम को जिताएंगे, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी। इसे लेकर बीसीसीआई पर भी सवाल किए जा रहे थे कि क्या उन्हें रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया? इस पर बीसीसीआई के सीनियर राजीव शुक्ला ने खुलकर अपनी बात कही और बताया की इसके पीछे की वजह क्या थी...

क्या बोले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla on Virat Rohit retirement)

हाल ही में प्रिंस चार्ल्स के कार्यक्रम के दौरान एक मीडिया इंटरेक्शन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि हम सभी को विराट और रोहित की कमी महसूस होती है। लेकिन विराट और रोहित ने खुद यह फैसला लिया है। बीसीसीआई की पॉलिसी है कि हम कभी भी किसी प्लेयर को नहीं कहते कि कब वह रिटायरमेंट लें और किस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लें। यह प्लेयर के ऊपर होता है और यह इन दोनों का खुद का फैसला था। हमें उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी, हम उन्हें महान बल्लेबाज मानेंगे। हमारे लिए अच्छी बात है कि वह वनडे में टीम के लिए खेलेंगे।

 

 

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के बयान से यह बात तो साफ हो गई है कि बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से भी रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

कैसे किया विराट और रोहित ने संन्यास का ऐलान (Virat and Rohit retirement controversy)

रोहित शर्मा ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। वहीं, विराट कोहली ने भी इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। 1 साल के अंदर ही भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दो बड़े फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, दोनों अभी वनडे में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच में 4301 रन, 273 वनडे में 11168 रन और 159 टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए 123 टेस्ट मैच में 9230 रन, 302 वनडे में 14181 रन और 125 टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!