जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, श्रीलंका सीरीज से काम शुरू करेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जानें चर्चा में हैं किनके नाम

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि नए हेड कोच अपना काम श्रीलंका सीरीज से शुरू कर देंगे।

 

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बीच चर्चा तेज है कि किसे नया कोच बनाया जाएगा। इस बीच BCCI के सचिव जय शाह ने इस संबंध में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया इसी महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। इस सीरीज से नए हेड कोच अपना काम शुरू कर देंगे।

जय शाह ने सोमवार को नए कोच कब से काम शुरू करेंगे यह तो बताया, लेकिन यह जानकारी नहीं दी कि किस इस पद के लिए चुना गया है। चर्चा है कि पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेट कोच बनाया जा सकता है। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने भी हेड कोच के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया है। खबर है कि इंटरव्यू में गंभीर के साथ ही पूर्व भारतीय महिला कोच डब्ल्यू वी रमन को भी बुलाया गया था।

Latest Videos

जय शाह ने बताया कि सेलेक्टर्स की नियुक्ति भी जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "कोच और सेलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। CAC ने इंटरव्यू लिए हैं। कोच के लिए दो नाम चुने गए हैं। मुंबई पहुंचने के बाद वे जो फैसला करेंगे हम उसके अनुसार काम करेंगे।" बता दें कि भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलने श्रीलंका जाएगी।

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होटल में ट्रॉफी लेकर सोए...देखें वायरल फोटो...

सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी ने भारत को दिलाई जीत

भारत द्वारा 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर जय शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की। जय शाह ने कहा, "रोहित शर्मा 2023 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान थे। भारत ने फाइनल छोड़कर सभी मैच जीते। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेला। बारबाडोस में भी रोहित शर्मा कप्तान थे। इस बार हमने खिताब जीतने के लिए और भी कड़ी मेहनत की और बेहतर खेला। अगर आप दूसरी टीमों को देखते हैं तो पता चलता है कि अनुभव मायने रखता है। रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनुभव से बहुत फर्क पड़ता है। विश्व कप में आप ज्यादा प्रयोग भी नहीं कर सकते।"

यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया पर धनवर्षा: बीसीसीआई ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक