Champions Trophy 2025 Prize Money: हार कर भी मालामाल हुए KIWI, जानें हर एक खिलाड़ी को कितना पैसा

Published : Mar 10, 2025, 02:03 PM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 02:06 PM IST
Champions Trophy 2025 Prize Money

सार

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती! विजेता टीम को 21.50 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनरअप न्यूजीलैंड को 11 करोड़ रुपये मिले। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों पर भी जमकर हुई पैसों की बरसात। जानें किसे कितनी रकम मिली?

Champions Trophy 2025 Prize Money: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच जीतने वाली टीम इंडिया पर जहां पैसों की बरसात हो गई है, वहीं रनरअप कीवी टीम को भी मोटी रकम मिली है। न्यूजीलैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा, बावजूद इसके कमाई में वो कहीं पीछे नहीं हैं। जानते हैं चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिली।

विनर टीम को मिलेंगे 21.50 करोड़ रुपए

चैम्पियंस ट्रॉफी की विजेता यानी भारतीय टीम को ईनाम के तौर पर 21.50 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी। इस हिसाब से अगर इसे 15 सदस्यीय टीम में डिवाइड किया जाए तो हर एक खिलाड़ी के खाते में करीब 1.43 करोड़ रुपए आएंगे। दरअसल, टीम इंडिया को 2.24 मिलियन डॉलर की ईनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा उसे लीग फेज में मैच जीतने के लिए अलग से 1.59 लाख डॉलर दिए जाएंगे। इस तरह उसे मिलने वाला कुल रकम करीब 21.51 करोड़ रुपए होगी।

रनर-अप न्यूजीलैंड को मिलेंगे 11 करोड़

वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी की रनर-अप रही कीवी टीम को कुल 11 करोड़ रुपए की रकम बतौर प्राइज मनी मिलेगी। यानी उनके 15 खिलाड़ियों में इसे बांटा जाए तो हर एक के नाम करीब 73 लाख रुपए आएंगे। ICC ने उपविजेता टीम के लिए 1.12 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि रखी थी। इस हिसाब से कीवी टीम को 9.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा उसे टूर्नामेंट में भाग लेने और लीग मैचों के लिए करीब 1.68 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह न्यूजीलैंड टीम को कुल 11.44 करोड़ रुपए बतौर ईनाम मिलेंगे।

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को कितना पैसा?

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों पर भी खूब पैसा बरसा है। भारत से हारने वाली कंगारू टीम को 5.60 लाख डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी के अलावा 1 करोड़ रुपए टूर्नामेंट में भाग लेने और लीग मैच जीतने के लिए दिए गए हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया टीम को करीब 6 करोड़ रुपए बतौर ईनाम मिले हैं। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी इतनी ही रकम दी गई है।

PREV

Recommended Stories

3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा
रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर