DC vs KKR: मैदान पर श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच!

Published : Apr 29, 2025, 10:49 PM IST
dushmantha chameera

सार

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी के कैच ने सबको हिला कर रख दिया है। कैच ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदार बन गए हैं। 

Dushmanth Chameera Catch: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जवाब में कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। इसी बीच दिल्ली की ओर से क्षेत्ररक्षण में लाजवाब एफर्ट देखने को मिला। दरअसल, DC के गेंदबाज दुष्मंत चमीरा मैदान पर उड़ते हुए नजर आए। उन्होंने ऐसा कैच लपका, जिसे देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई।

उड़ते हुए दुष्मंत चमीरा ने पकड़ा लाजवाब कैच

DC और KKR के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जब पहली कोलकाता बल्लेबाजी कर रही थी, तब उनकी पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में एक उड़ता हुआ फिल्डर देखने को मिला। मिचेल स्टार्क का यह ओवर काफी दिलचस्प रहा। पहली गेंद पर आंद्रे रसल ने छक्का मार दिया। उसके बाद अगली गेंद वाइड हो गई। उसके बाद तीसरी पर लेग बाय के रूप में 1 रन मिला। फिर चौथी पर रोवमेन पॉवेल आउट हो गए। जिसके बाद अनुकूल रॉय बल्लेबाजी करने आए और पांचवीं गेंद पर फ्लिक करके छक्का लगाने का प्रयास किया। गेंद सीधे बाउंड्री लाइन से बाहर जाती नजर आ रही थी, कि उसी दौरान बीच में दुष्मंत चमीरा आ गए और बाईं तरफ डाइव लगाकर लाजवाब कैच पकड़ लिया। श्रीलंकाई खिलाड़ी के इस अद्भुत कैच को देख सभी हैरान रह गए।

KKR ने DC के सामने रखा विशाल लक्ष्य

इस मुकाबले की पहली इनिंग पर नजर डालें, तो पहले बल्लेबाजी करती हुई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 204 रन बनाए। टीम की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के मारे। उनके अलावा रिंकू सिंह 25 में 36, सुनील नरेन 16 में 27, अजिंक्य रहाणे 14 में 26, रहमनुल्लाह गुरबाज 12 में 26 और आंद्रे रसल ने 9 में 17 रन बनाए। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए। वहीं, विप्रज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि 1 दुष्मंत चमीरा को मिला।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी
IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?