
Dinesh Karthik Story: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भले ही अब क्रिकेट के मैदान में बल्ला न चला रहे हों लेकिन अपनी ईमानदार बातों और मज़ाकिया अंदाज़ से अब भी वो लोगों का दिल जीत रहे हैं। लॉर्ड्स (Lord’s) में Anderson-Tendulkar Trophy के तीसरे मुकाबले से पहले SKY Sports के एक पॉडकास्ट में Karthik ने 2018 के अपने आखिरी टेस्ट मैच की कहानी सुनाई।
पैनल में उनके साथ रवि शास्त्री, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन बैठे थे जब नासिर हुसैन ने अपने रिटायरमेंट की भावुक कहानी सुनाई। इस पर Dinesh Karthik ने हंसाते हुए कहा कि नासिर और मेरे बीच ज़्यादा कुछ कॉमन नहीं है और अच्छा है कि ऐसा है। लेकिन दोनों ने लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेला। फर्क बस इतना है कि नासिर ने कोच के पास जाकर कहा कि 'मैं खत्म हूं', और मेरे केस में कोच (रवि शास्त्री) मेरे पास आकर बोले-'अगला टेस्ट मत खेलना, तू खत्म है।' इतना कहने के बाद पूरा पैनल हंसी से झूम गया और रवि शास्त्री ने मुस्कुराते हुए Karthik के कंधे पर हाथ रखा।
दिनेश कार्तिक ने 8 साल के लंबे गैप के बाद 2018 में टेस्ट टीम में वापसी की थी। ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और इंग्लैंड में दो टेस्ट खेले। लेकिन 5 पारियों में सिर्फ 25 रन और दो बार डक पर आउट होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। इसके बाद भारत ने तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को डेब्यू कराया जिन्होंने ओवल में शानदार सेंचुरी जड़ दी और कार्तिक का टेस्ट करियर यहीं समाप्त हो गया।
नासिर ने बताया कि उन्होंने खुद कोच डंकन फ्लेचर से रिटायरमेंट की बात की थी। उसी टेस्ट में Andrew Strauss का डेब्यू हुआ था और हुसैन ने सेंचुरी भी मारी थी। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था कि कोच कहेंगे, ‘तू अच्छा खेल रहा है’ लेकिन उन्होंने भी कह दिया-‘हां, कल आखिरी दिन ही है’।