IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए गए अर्धशतक, फैंस ने देखी पठान पावर, सुरेश ने लगाई रनों की रैना

युसूफ पठान से लेकर केएल राहुल तक 5 बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त किया है और शानदार स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाया. 

भोपाल: पिछले कुछ वर्षों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपनी ताकत और कला दोनों दिखाने के लिए एक मंच दिया है. इस दौरान क्रिस गेल से लेकर एबी डिविलियर्स तक कई क्रिकेटर ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि सबको अपनी पावर हिटिंग से हैरान कर दिया. अपने पावरफुल स्ट्राइकिंग से इन खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दमदार दिखने वाले बॉलिंग अटैक को भी तहस-नहस कर दिया. इस दौरान इन बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रेट से 50 से ज्यादा रन बनाए.

ऐसी ही एक पारी IPL 2023 के 15 वें मैच के दौरान देखने को मिली. यह मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था, जहां हार की ओर बढ़ रही लखनऊ की टीम को निकोलस पूरन ने अपनी पावर हीटिंग से बैंगलोर के मुंह से जीत निकाल ली. अपनी पारी के दौरान इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 362.32 के बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके भी जड़ें.

Latest Videos

पूरन की पारी की आतिशी पारी ने न केवल दर्शकों बल्कि कई क्रिकेट दिग्गजों को हैरान कर दिया. खास कर उनके स्ट्राइक रेट ने. पूरन ने किस अंदाज में यह रन बनाए आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने मात्र 19 गेंदों की अपनी पारी में 11 बार गेंद को बाउंड्री की राह दिखाई. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब आईपीएल में किसी बल्लेबाज ने इस तरह की तूफानी पारी खेली हो, इससे पहले भी कई बल्लेबाज इसी दमदार दमदार अंदाज में अर्धशतक जमा चुके हैं. इनमें यूसूफ पठान, के एल राहुल और सुरेश रैना के नाम भी शामिल है.

केएल राहुल
2018 सीजन के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ केएल राहुल ने अपने तेजतर्रार स्ट्रोक प्ले की प्रदर्शनी लगाई और अपनी टीम को एक तेज शुरुआत दी. अपनी पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने 16 गेंदों पर 318.75 की शानदार स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. इसके लिए उन्होंने केवल 14 खेलीं.

निकोलस पूरन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16वें आईपीएल एडिशन के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने LSG के सामने 20 ओवरों में 212 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ की शुरूआत खराब रही और 23 रन की भीतर तीन विकेट गिर गए, लेकिन केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने 76 रनों की साझेदारी कर पारी को पटरी पर ला दिया. हालांकि, दोनों बल्लेबाज चार गेंदों के अंतराल में आउट हो गए और लखनऊ फिर से परेशान में आ गया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने विपक्षी टीम पर आक्रमण किया और गेंदबाजों पर जमकर कहर ढाया. उन्होंने 19 गेंदों पर 326.31 की शानदार स्ट्राइक रेट से 62 रन लुटाकर अपनी टीम को जीत की कगार पर पहुंचा दिया.

यूसुफ पठान
आईपीएल 2014 के 54वें मैच में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. SRH ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई. कोलकाता को पहले क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए 15.2 ओवर में मैच जीतना था. जवाब में केकेआर की स्थिति खराब थी, 9.4 ओवर में 78 रन पर चार विकेट गंवाकर, और ऐसा नहीं लग रहा था कि गौतम गंभीर एंड कंपनी टारगेट हासिल कर सकेंगी. लेकिन तभी सभी ने पठान पावर देखी. अपनी पारी में युसुफ पठान ने अपनी पावर-हिटिंग से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की हवा निकाल दी और कोई भी गेंदबाज उनके प्रकोप से बच नहीं सका. उन्होंने 327.27 की स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों पर 72 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने 14.2 ओवर के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

सुरेश रैना
2014 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े में दूसरा क्वालीफायर खेला गया, जहां रैना ने रनों की बारिश कर दी. इससे पहले सीएसके ने टॉस जीता और कप्तान एमएस धोनी ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पंजाब ने वीरेंद्र सहवाग के धमाकेदार शतक की बदौलत बोर्ड पर कुल 226 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि फाफ डु प्लेसिस पहले ही ओवर में ही आउट हो गए. पहले विकेट के नुकसान पर सुरेश रैना क्रीज पर आए और 348.00 की क स्ट्राइक रेट से मात्र 25 गेंदों पर 87 रन ठोक दिए.

पैट कमिंस
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच पिछले साल खेले गए आईपीएल के 14 वें मैच में कोलकाता ने टॉस जीता और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबऊ को बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 20 ओवर में मुंबई ने बोर्ड पर 161 रन लगाए. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स एक मुश्किल स्थिति में था, 13.1 में 101 रनों पर पांच विकेट गंवाए. केकेआर के फिनिशर आंद्रे रसेल भी सस्ते में आउट हो चुके थे और कोलकाता पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन पैट कमिंस कुछ और सोच कर मैदान में उतरे थे. सिडनी में जन्मे इस खिलाड़ी ने शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाजों पर अटैक किया और अपने स्ट्रोक प्ले से मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 373.33 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 56* रन बनाए. इस दौरान कमिंस ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आईपीएल में बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की.उनकी जबर्दस्त पारी के दम पर कोलकाता ने 16 ओवर में ही मैच जीत लिया.

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts