क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान में जन्मे लेकिन भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका जन्म10 दिसंबर 1934 को काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था और रविवार, 2 अप्रैल 2023 की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 88 साल के थे और लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे थे।

ऐसा रहा सलीम दुर्रानी का क्रिकेट करियर

Latest Videos

बता दें कि सलीम दुरानी ने 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए 13 सालों तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मैच में 1202 रन बनाए। साथ ही अपने बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े। इतना ही नहीं सलीम दुर्रानी अपने फैंस की मांग पर छक्का लगा दिया करते थे और अपनी गेंदबाजी से भी बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 75 विकेट झटके। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच है 6 फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही खेला था।

बॉलीवुड में भी किया डेब्यू

बता दें कि सलीम दुर्रानी अपने खेल के अलावा अपने लुक्स के लिए भी जाने जाते थे। इसके चलते उन्हें बॉलीवुड में भी कई फिल्मों का ऑफर दिया गया। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 'एक मासूम' से की थी जो 1969 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने 1973 में चरित्र नाम की फिल्म में परवीन बॉबी के साथ काम किया। उन्हें 2011 में बीसीसीआई ने सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया था। इसके अलावा उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

 

रवि शास्त्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी सलीम दुर्रानी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की। उन्होंने उनके क्रिकेट के दौर की तस्वीर शेयर करें लिखा- भारत के सबसे रंगीन क्रिकेटरों में से एक सलीम दुर्रानी की आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।

और पढ़ें- भारत के लिए त्योहार से कम नहीं आज का दिन, 2 अप्रैल को ही धोनी ने पूरा किया था 28 साल पुराना सपना

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna