हार्दिक, विराट या रोहित... किसके पास है सबसे महंगी घड़ी का कलेक्शन, कीमत जानकर पकड़ लेंगे सिर

Published : Jan 15, 2026, 01:24 PM IST

भारतीय क्रिकेटर्स अपने प्रदर्शन के अलावा बाहरी दुनिया में भी लग्जरी लाइफ़स्टाइल को लेकर बेहद चर्चा का विषय बने रहते हैं। हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार क्रिकेटर्स लग्जरी लाइफ जीते हैं। तीनों महंगी घड़ियां पहनना पसंद करते हैं। 

PREV
16
क्रिकेटरों का जलवा

क्रिकेट के स्टार्स मैदान पर एक ओर जहां अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस को इंटरटेन करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर बाहरी दुनिया में भी अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाने जाते हैं। उनकी लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी होती है। उसी में महंगी घड़ियां इस लग्जरी लाइफ का एक बड़ा पार्ट है। विश्वभर के सबसे महंगे घड़ियों वाले क्रिकेटरों की सूची में मुख्य तौर पर इंडियन क्रिकेटर्स का जलवा रहता है।

26
हार्दिक पांड्या के चर्चे

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चर्चे भी लग्जरी लाइफ को लेकर अक्सर होते रहते हैं। उनका अलग अंदाज, अमीरों वाले शौक और दबंग वाला जीवन फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। उसी लिस्ट में उनकी महंगी घड़ियां भी चर्चा का विषय बनी रहती है। वो हमेशा अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए नजर आते हैं। हाल ही में वो अपनी करोड़ों रुपए की घड़ी को लेकर सुर्खियों में आई थी।

36
विराट और रोहित का जलवा

हार्दिक पांड्या के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा भी विश्वभर में है। विराट एक तरफ जहां देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर ओर रोहित भी अपने स्टाइल कमाई के मामले में चर्चा बटोरते हैं। ये दोनों भी करोड़ों रुपए की घड़ी पहनते हैं। इसी बीच आज हम आपको बताएंगे, कि विराट, रोहित या हार्दिक पांड्या में किसके पास सबसे महंगी घड़ी का कलेक्शन है।

46
हार्दिक पांड्या

पूरे विश्व क्रिकेट में नंबर वन T20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन चुके हार्दिक पांड्या अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी घड़ी फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। लोग यह जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, कि उन्होंने जो घड़ी पहन रखी है, उसकी क्या कीमत है। रिपोर्ट्स के अनुसार हम आपको बता दें कि हार्दिक के पास 2.7 करोड़ रुपए की घड़ी उपलब्ध है। वो मुकाबला के दौरान भी घड़ी पहनते हुए नजर आते हैं।

56
विराट कोहली

क्रिकेट की दुनिया के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली अपने प्रदर्शन के अलावा शौक के भी बादशाह का जाते हैं। विराट के पास Rolex Daytona कंपनी की घड़ी उपलब्ध है, इसकी कीमत करीब 8 लाख 60 हजार रुपए बताई जाती है। इसकी सबसे खासियत यह है कि इसमें टैकीमीट्रिक स्केल लगा हुआ है, जिससे एवरेज स्पीड मापी जा सकती है। विराट के पास रोलेक्स के अलावा, Patek Philipee और Audemars Piguet Royal oak जैसे हाई ब्रांड का शानदार कलेक्शन की घड़ियां है।

66
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी लग्जरी घड़ियां पहनने का काफी ज्यादा शौक है। हिटमैन रोहित के पास Rolex Sky Dweller उनकी कलेक्शन की सबसे महंगी घड़ी है, जिसकी कीमत 10 लाख 7000 रुपए से शुरू होती है। रोहित को अक्सर शानदार लग्जरी घड़ी पहने हुए देखा जाता है। फैंस उनके स्टाइल और अंदाज को बेहद पसंद भी करते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories