T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप में 15 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, देखें पूरा शेड्यूल

Published : Nov 25, 2025, 08:07 PM ISTUpdated : Nov 25, 2025, 08:21 PM IST
ICC T20 World Cup 2026 Schedule

सार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 15 फरवरी को ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2026 Full Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 15 फरवरी को ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 अलग-अलग शहरों के 8 मैदानों पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 55 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसडर बनाए गए हैं।

7 फरवरी को इन दो टीमों के बीच ओपनिंग मैच

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत-अमेरिका के बीच 7 फरवरी को होगा। भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। वहीं, तीसरा मैच 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा

वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मार्च को खेला जाएगा। इसके अलावा भारत के दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में भी मैच होंगे।

किस ग्रुप में कौन?

  • ग्रुप ए - भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ग्रुप बी - ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
  • ग्रुप सी - इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल
  • ग्रुप डी - न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा

यहां देखें T20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल..

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर