
T20 World Cup 2026 Full Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 15 फरवरी को ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। पूरा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 अलग-अलग शहरों के 8 मैदानों पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 55 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा टूर्नामेंट के ब्रैंड एम्बेसडर बनाए गए हैं।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत-अमेरिका के बीच 7 फरवरी को होगा। भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। वहीं, तीसरा मैच 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल मैच 4 और 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मार्च को खेला जाएगा। इसके अलावा भारत के दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में भी मैच होंगे।
यहां देखें T20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल..