भारतीय बॉलर्स को अलग बॉल दे रहा ICC...TV डिबेट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कराया खुद का कचरा-Watch Video

भारत की जीत हो और पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। फिलहाल भारतीय टीम के वर्ल्डकप परफॉर्मेंस पर पाकिस्तान से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 3, 2023 10:33 AM IST / Updated: Nov 03 2023, 04:28 PM IST

Hasan Raza Comment. वनडे वर्ल्डकप 2023 भारत ने श्रीलंका पर 302 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है लेकिन यह जीत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों को रास नहीं आई। टीवी डिबेट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने तो बेतुका बयान दे डाला। जब टीवी प्रेजेंटर ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय बॉलर्स जिस गेंद से बॉलिंग करते हैं, वह थोड़ी अलग होती है। इस पर हसन रजा ने कहा कि हां यह सही बात है। कोई भी बल्लेबाज इस वक्त भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहा है, इसलिए भारत की गेंदों की जांच की जानी चाहिए।

 

 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने टीवी डिबेट के दौरान कहा कि आईसीसी या बीसीसीआई भारतीय बॉलर्स को अलग तरह की गेंद दे रहा है, जो स्विंग कर रही है। इसकी जांच की जानी चाहिए। हसन ने आगे कहा कि जिस गेंद पर दूसरे बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं, वहीं गेंद भारतीय गेंदबाज डाल रहे हैं तो रन ही नहीं बन रहे। टीवी प्रेजेंटर ने कहा कि जिन पिचों पर दुनिया के बाकी बॉलर्स ऑर्डिनरी लग रहे हैं, उसी पिच पर भारत के गेंदबाज एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्यों लग रहे हैं। इस पर हसन रजा ने कहा कि दोनों तरफ से नई गेंद डाली जा रही है। भारत तीन स्लिप के साथ खेल रहा है और केएल राहुल दूर खड़े होते हैं। इससे लगता है कि कोई एक्स्ट्रा लेयर इन गेंदों में है या किसी तरह की कोडिंग की जा रही है और इसकी जांच होनी चाहिए।

 

 

कप्तानों को गेंद चेक करने की सलाह

बातचीत के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि भारत से जब भी मैच हो तो दूसरे कप्तानों को बॉल चेक करनी चाहिए। यह सीरियस मामला है और कप्तानों को यह देखना चाहिए कि जिस बॉल से वे खेल रहे हैं, वही बॉल भारतीय बॉलर्स को दी जा रही है या अलग बॉल दी जा रही है। हसन रजा ने कहा कि आगे वाला बॉल जो गिरता है वह गायब हो जाता है, गुम हो जाता है। इस पर मुझे शक हो रहा है।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023: डरावनी और खौफनाक हो गई भारतीय गेंदबाजी, पढ़ें दिग्गजों के हाहाकारी कमेंट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!