ODI World Cup 2023 IND vs ENG: इंग्लैंड से पिछला लगान वसूलेगा भारत, मैच प्रिव्यू-प्लेइंग XI

Published : Oct 29, 2023, 06:23 AM IST
Team India Fielding

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड के बीच बड़ा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारत से ज्यादा इंग्लैंड के लिए जरूरी है। 

ODI World Cup 2023 IND vs ENG. आईसीसी वर्ल्डकप में बने रहने के लिए इंग्लैंड की टीम के पास आखिरी मौका है लेकिन सामने भारत की टीम है, जो अब तक अजेय है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। भारत यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगी, वहीं इंग्लैंड की टीम को बोरिया बिस्तर समेटना पड़ जाएगा। इंग्लैंड पिछले 5 में से 4 मैच हारकर प्वाइंट टेबल पर 9वें नंबर पर है और सिर्फ 1 हार टीम को वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

IND vs ENG: कैसे विश्वकप का लगान वसूलेगा भारत

अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है जब भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। उस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत 10 विकेट से हराकर बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी और भारत के सपने को तोड़ दिया था। अब भारत के सामने मौका है कि उस विश्वकप का लगान सूत समेत इंग्लैंड की टीम से वसूल कर ले और डिफेंडिंग चैंपियन अंग्रेज टीम को विश्वकप से बाहर कर दें।

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 57 बार जीत दर्ज की है और इंग्लैंड की टीम 44 मौकों पर विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप का रिकॉर्ड देखें तो कुल 8 बार मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है और इंग्लैंड की टीम 4 बार विनर बनी है। 1 मैच टाई रहा है। दोनों के बीच 2019 के विश्वकप में आखिरी मैच खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था।

IND vs ENG: आमने-सामने

  • कुल मैच खेले- 106
  • भारत ने जीते- 57
  • इंग्लैंड जीता- 44
  • टाई रहा- 01 मैच
  • वर्ल्डकप मैच- 08
  • भारत जीता- 03
  • इंग्लैंड जीता- 04

IND vs ENG: जानें मैच प्रिव्यू

भारत और इंग्लैंड की मौजूदा फार्म को देखें तो टीम इंडिया कहीं आगे है। भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी ने घातक बॉलिंग की है। वहीं स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव हर मैच में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड की टीम को देखा जाए तो टॉप ऑर्डर का रन न बना पाना बड़ी विफलता है। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी ज्यादा रन नहीं बना पाया है। इंग्लैंड की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही है और स्पिनर की कमी से टीम जूझ रही है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल राशिद, गस एटकिंसन।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023: 9वें नंबर पर पहुंची इंग्लैंड, जानें प्वाइंट टेबल का हाल-सेमीफाइनल का गणित

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL